Bhopal road conditions : दो हजार किमी की सड़कें जर्जर सीमेंट और गिट्टी से भरे गड्ढे

भोपाल। सितंबर में हुई तेज बारिश से राजधानी में करीब दो हजार किमी की सड़कें जर्जर हो गई हैं। इन सड़कों पर कहीं कहीं तो एक से लेकर डेढ़ फीट तक गहरे गड्ढे तक हो गए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब दो हजार किलोमीटर लंबी 500 से ज्यादा सड़कें जर्जर हो गई है। इनमें कई सड़कें तो ऐसी हैं, कि जो तीन महीने पहले ही बनाई गई हैं। सितंबर के आखिर तक बारिश के आसार हैं। इसलिए सड़कों की मरम्मत नहीं हो सकेगी। बारिश थमने के बाद ही सड़कों की मरम्मत की जाएगी। भोपाल में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की करीब 4900 किलोमीटर सड़कें हैं। जिसमें से करीब चालीस फीसदी सड़कें बारिश के कारण जर्जर हो गई हैं। हमीदिया रोड, आनंद नगर, इंद्रपुरी, कोलार, करोंद, छोला की सड़कों से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, होशंगाबाद रोड, अशोका गार्डन समेत पुराने शहर की कई सड़कों के भी हाल ऐसे ही हैं।
निगम ने पीडब्ल्यूडी को लिखा पत्र
सड़कों की जर्जर हालत के चलते नगर निगम कमिश्नर फ्रैंक नोबल ए ने पीडब्ल्यूडी को भी पत्र लिखा है। साथ ही यांत्रिक विभाग के अधिकारियों की बैठक भी की। जिसमें उन्होंने सड़क की मरम्मत करने को कहा है। कमिश्नर ने इंजीनियरों से शहर की सभी सड़कों की मरम्मत, रेस्टोरेशन कार्यों के संबंध में जानकारी ली है। उन्होंने सड़कों से जुड़े प्रस्ताव तत्काल देने, सड़कों के गड्ढ़े भरने को भी कहा है।
इन सड़कों के भी हाल बेहाल
दरअसल, अगस्त में बारिश थमने के बाद जेके रोड, दानिशकुंज, चार इमली, श्यामला हिल्स, शौर्य स्मारक के पास ठंडी सड़क समेत कई सड़कों की मरम्मत निगम और पीडब्ल्यूडी ने करा दी थी। सितंबर में कई दिन तक तेज बारिश का दौर चला। इससे सड़कें फिर से उखड़ गईं। रायसेन रोड पर आईटीआई से लेकर आनंद नगर तक सड़क की हालत ठीक नहीं है। जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, पुल बोगदा में भी सड़कें खस्ता हाल हैं। चार इमली से तुलसी टॉवर की ओर से जाने वाला रास्ता पूरी तरह से उखड़ गया है। होशंगाबाद रोड पर सड़क उखड़ी हुई है। बावड़ियाकलां ब्रिज से आगे सड़क पर गड्ढे हैं। बावड़ियाकलां, सलैया, लहारपुर, कटारा के हाल भी ठीक नहीं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS