Bhopal RTO News : यात्री वाहनों का 15 से होगा फिजिकल वेरिफिकेशन

Bhopal RTO News : यात्री वाहनों का 15 से होगा फिजिकल वेरिफिकेशन
X
RTO में बने स्टेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में स्क्रीन पर दिखने वाले यात्री वाहनों का 15 अक्टूबर से फिजिकल वेरिफिकेशन होगा।

भोपाल। आरटीओ में बने स्टेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में स्क्रीन पर दिखने वाले यात्री वाहनों का 15 अक्टूबर से फिजिकल वेरिफिकेशन होगा। इस दौरान भोपाल सहित प्रदेशभर के आरटीओ के उड़न दस्ते उन 22 हजार बसों का चेक करेंगे, जो सेंटर में लाइव दिखाई देंगे। इसकी शुरूआत 15 अक्टूबर से की जाएगी।

फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया जाएगा

इस दौरान उड़न दस्ते यह चेक करेंगे कि जिन वाहनों में व्हीकल लोकेशन डिवाइस और पैनिक बटन लगाकर फिटनेस लिया गया है, वह काम कर रहे हैं या नहीं। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एसके झा का कहना है कि लोकेशन के लिए जीपीएस और इमरजेंसी पोजिशन के लिए लगे पैनिक बटन का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया जाएगा।

23 हजार यात्री वाहनों का फिटनेस नहीं हुआ

चेकिंग के लिए आरटीओ के उड़न दस्तों को पाबंद किया जा रहा है। इस साल के अंत तक वर्ष-2019 के पहले के करीब 23 हजार यात्री वाहनों का फिटनेस ड्यू हो रहा है। इनमें से अब तक करीब 22 हजार वाहनों का फिटनेस करवाए जाने के साथ ही लोकेशन डिवाइस और पैनिक बटन लगाया जा चुका है। साथ ही इनकी लोकेशन भी स्टेट कमांड एंड कंट्रोल रूम में दिखाई दे रही है। लेकिन यह पता नहीं चलता कि जिन बसों व यात्री वाहनों की लोकेशन दिख रही है, उनमें लगे पैनिक बटन बंद करके तो नहीं रखे गए हैं। इसी बात को चेक करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा उड़न दस्तों को निर्देश दिए गए हैं।

Tags

Next Story