सड़क पार कर रहे सिक्युरिटी गार्ड को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

सड़क पार कर रहे सिक्युरिटी गार्ड को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
X
शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित महिंद्रा पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार शाम सड़क पार कर रहे एक सिक्युरिटी गार्ड को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।

भोपाल: शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित महिंद्रा पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार शाम सड़क पार कर रहे एक सिक्युरिटी गार्ड को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सिक्योरिटी गार्ड को इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया गया, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने बाइक चालक पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

एएसआई मुंशीराम धाकड़ ने बताया कि धनीराम झारिया (50) शिवाजी नगर स्थित 109 की लाईन के पीछे नूतन कालेज के पास रहते थे और एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे महिंद्रा पेट्रोल पंप के सामने रिलायंस मार्ट रोहित नगर के पास सड़क पार करते समय एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से धनीराम के सिर और हाथ-पैरों में गंभीर चोट आई थी। राहगीरों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को इलाज को इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद धनीराम को मृत घोषित कर दिया।

Tags

Next Story