Bhopal Special Train : दीपावली व छठ पूजा पर चलेगी रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल

भोपाल। रेलवे की ओर से दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से दानापुर के मध्य स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 14 एवं 21 नवंबर (मंगलवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 14.25 बजे रवाना होगी। जोकि नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया आदि स्टेशन होते हुए अगले दिन 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 15 एवं 22 नवंबर (बुधवार) को दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर भी रुकेगी
इस ट्रेन में 3 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 8 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे। यह ट्रेन दोनों ओर से नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजार्पुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS