Bhopal Special Train : भोपाल से 1100 अमृत कलशों के साथ विशेष ट्रेन दिल्ली हुई रवाना

Bhopal Special Train : भोपाल से 1100 अमृत कलशों के साथ विशेष ट्रेन दिल्ली हुई रवाना
X
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत के विभिन्न जिलों से अमृत कलशों में माटी के साथ हजारों की संख्या में युवा भोपाल स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचे।

भोपाल। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत के विभिन्न जिलों से अमृत कलशों में माटी के साथ हजारों की संख्या में युवा भोपाल स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचे। दोपहर करीब 3:30 बजे से यहां पर युवाओं अन्य अतिथियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया। दरअसल, मेरी माटी मेरा देश अभियान भोपाल से दिल्ली सफदरजंग मध्य एक-एक ट्रिप अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। यह ट्रेन शनिवार को भोपाल स्टेशन से शाम करीब 4:50 पर रवाना हुई। इस ट्रेन से भोपाल से करीब 1100 कलश के साथ युवा,अन्य अतिथि के साथ रवाना हुई। तो वहीं बीना से 150 युवा कलश के साथ ट्रेन में सवार होंगे।

एक नवंबर को वापस आएगी ट्रेन

वापसी में गाड़ी संख्या 02156 दिल्ली सफदरजंग-भोपाल अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर को दिल्ली सफदरजंग स्टेशन से रात 10.40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 11 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

दिल्ली में बनाई जा रही अमृत वािटका में की जाएगी इस्तेमाल

गाड़ी संख्या 02155 भोपाल-दिल्ली सफदरजंग अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन 30 और 31 अक्टूबर को नई दिल्ली में मेरी माटी-मेरा देश राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सुविधा के लिए चलाई गई। प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को नई दिल्ली में कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। इसमें देश के लिए बलिदान देने वाले लोगों को सम्मान देने के प्रतीक के रूप में प्रत्येक घर से मिट्टी या चावल का दाना एकत्र की गई। इस मिट्टी का उपयोग राष्ट्रीय राजधानी में बनाई जा रही अमृत वाटिका में किया जाएगा।

Tags

Next Story