Bhopal Street Food : शाहपुरा चौपाटी बनेगी क्लीन स्ट्रीट फूड हब, टॉयलेट और वॉश बेसिन भी लगेंगे

भोपाल। प्रदेश के शहरों में चार स्ट्रीट फूड हब को क्लीन स्ट्रीट फूड हब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसके तहत पार्किंग, शेड, जल निकासी, शुद्ध पीने का पानी और बैठक व्यवस्था के दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए राजधानी के शाहपुरा चौपाटी को चुना गया है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की दिल्ली से आई टीम ने शाहपुरा चौपाटी का जायजा लिया।
दुकानों, फूड लाइसेंस व खाद्य सुरक्षा के बारे में जानकारी दी
कमिश्नर खाद्य सुरक्षा डॉ. सुदाम खाड़े ने शाहपुरा चौपाटी को इस कैटगरी में लाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यहां के फूड वेंडर्स के फूड लाइसेंस और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर काम किया है। क्लीन स्ट्रीट फूड हब विकसित करने के लिए यहां पर नगर निगम इंतजाम जुटाएगा, जिसमें पार्किंग, शेड, जल निकासी, शुद्ध पीने का पानी और बैठक व्यवस्था की जानी है। मंगलवार को नई दिल्ली से आई टीम ने शाहपुरा चौपाटी में वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि दल को चौपाटी में उपस्थित दुकानों, फूड लाइसेंस और खाद्य सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। टीम में शामिल जोशुआ लांबा, विजेता सिंघारी और समन जमान मौजूद रहीं।
यह सुविधाएं बढ़ाएंगे
शाहपुरा चौपाटी को क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाने के लिए टॉयलेट, शुद्ध पीने का पानी, फर्श पर पेविंग ब्लाक, वॉश बेसिन, डस्टबीन, सूखा और गीला कचरे का निपटान, दुकानदारों को सामान रखने के लिए जगह, होर्डिंग्स, मुख्य गेट का डिजाइन तय किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS