Bhopal Suicide Case : पारिवारिक विवाद में दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Bhopal Suicide Case : पारिवारिक विवाद में दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
X
सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र स्थित पिपलिया जाहीर पीर में बुधवार सुबह नव दंपत्ती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

भोपाल। सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र स्थित पिपलिया जाहीर पीर में बुधवार सुबह नव दंपत्ती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। पुलिस सुसाइड नोट की हेंड राइटिंग एक्सपर्ट से जांच करा रही है। एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि नरेश गौड़ पिता गोटीलाल गौर (41) पिपलिया जाहीर पीर में रहता था। वह एक अधिकारी की गाड़ी चलाता था और पांच साल पहले वर्ष 2018 में उसकी ग्राम अमोनी निवासी रीता ठाकुर (33) से शादी हुई थी। नरेश और रीता के अलावा परिवार में नरेश की मां सरस्वती गौड़ रहती है।

सरस्वती गौर ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 11 बजे वह गांव के मंदिर में जल चढ़ाने गई थी। इस दौरान घर में बेटा बहू थे। वहां से एक घंटे बाद 12 बजे लौटी तो अंदर वाले कमरे का दरवाजा बंद था। काफी देर तक बेटा बहू को आवाज दी, लेकिन कमरे का दरवाजा नहीं खुला। अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने पड़ोसियों को बताया था। पड़ोस में रहने वाला जितेंद्र साहू और अन्य लोग छत पर लगे कवेलू को हटाया कर देखा तो नरेश और रीता की लाश फांसी के फंदे पर लटकी नजर आई।

पत्नी ने लिखा सुसाइड नोट, होगी जांच

बिलखिरिया एसडीओपी और सूखीसेवनिया पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह दंपती ने आपसी विवाद बताई है। इस संबंध में एसडीओपी प्रिया सिंधी से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रीसिव नहीं किया। सूत्रों की माने तो सुसाइड नोट पत्नी के द्वारा लिखा गया है और उसमें आत्महत्या की वजह चरित्र संदेह की बात सामने आई है। हालांकि एसपी सिन्हा का कहना है कि सुसाइड नोट की हेंड राइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जा रही है।

Tags

Next Story