Bhopal Suicide Case : दोस्त व उसकी गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल करते हैं, लिखकर तालाब में कूदा

Bhopal Suicide Case : दोस्त व उसकी गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल करते हैं, लिखकर तालाब में कूदा
X
कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित बड़े तालाब में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक युवक का शव पानी में मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक दो दिन पहले बालाघाट से कोहेफिजा में बहन के घर आया था और बिना बताए निकल गया था।

भोपाल। कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित बड़े तालाब में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक युवक का शव पानी में मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक दो दिन पहले बालाघाट से कोहेफिजा में बहन के घर आया था और बिना बताए निकल गया था। पुलिस के अनुसार मिथलेश कुमार पिता भुवनेश किशोर (33) मूलत: लांजी जिला बालाघाट का था। उसकी बहन कोहेफिजा स्थित दाता काॅलोनी में रहती है। दो दिन पहले मिथलेश बहन के घर भोपाल आया था। 29 सितंबर को वह घर से बिना बताए निकल गया। तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो शनिवार दोपहर परिजन ने कोहेफिजा थाने पहुंचकर उसकी गुमशुगदी दर्ज कराई।

अभी सुसाइड नोट नहीं सौंपा

शनिवार रात करीब एक बजे बड़े तालाब से मिथलेश की लाश मिली। मृतक के परिजन ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट वायरल किया है। सुसाइड नोट में मिथिलेश ने एक दोस्त की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। उसने लिखा है कि उसका दोस्त एक युवती के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। वह दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि परिजन ने अभी सुसाइड नोट नहीं सौंपा है।

बेरोजगारी से परेशान होकर लगाई फांसी

कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित अहमदाबाद पैलेस इलाके में शनिवार रात एक बेरोजगार युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से करीब एक घंटा पहले उसने अपनी मां से माफी मांगी थी। उस समय वह सामान्य दिख रहा था। कुछ देर बाद परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा। परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार 12 क्वार्टर अहमदाबाद पैलेस निवासी नादिर बेग पुत्र नसीम बेग (22) फिलहाल बेरोजगार था। शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपनी मां के पास गया और उनसे माफी मांगने लगा। मां ने भी उसे प्यार कर समझाइश दी। इसके बाद बकरे वाले कमरे में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन ने भी ऐसी किसी बात का खुलासा नहीं किया, जिससे कारण स्पष्ट हो सकें।

Tags

Next Story