Bhopal Suicide Case : डिप्रेशन के शिकार रिटायर्ड डिस्टि्रक जज ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

भोपाल। हबीबगंज थानांतर्गत चार इमली में रहने वाले एक रिटायर्ड डिस्टिक जज ने मंगलवार तड़के घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थे, जिसको लेकर डॉक्टर को भी दिखाया गया था। उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरी पत्नी, बेटा-बहू, बेटी-दामाद किसी को दोषी नहीं ठहराया जाए। मैं नाकारात्मक विचारों से परेशान हूं, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं।
पिछले एक-दो महीने से कुछ डिप्रेशन में थे
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। पुलिस के मुताबिक प्रेम सिन्हा (63) उपांत काॅलोनी, चार इमली स्थित शासकीय आवास में रहते थे। वह वर्ष 2020 में वह डिस्टिक जज उमरिया से रिटायर हुए थे और फिलहाल विंध्याचल भवन में सीनियर न्यायिक अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिछले एक-दो महीने से कुछ डिप्रेशन में थे। वह शांत और एकांत में रहना पसंद करने लगे थे। पिछली 10 अक्टूबर को घरवाले उन्हें एक डॉक्टर के पास भी लेकर गए थे, जहां उनकी काउंसलिंग की गई थी। सोमवार रात प्रेम सिन्हा अपने बेडरूम में थे। रात करीब एक बजे पत्नी की नींद खुली तो वह बिस्तर पर नहीं दिखे। कुछ देर बाद वह बाथरूम से बाहर आए और बेड पर सो गए। उसके बाद पत्नी भी सो गई।
छत पर बने टीनशेड में लगाई फांसी
तड़के करीब 4 बजे पत्नी की दोबारा नींद खुली तो प्रेम फिर नहीं दिखे। इधर-उधर देखने पर भी जब वह नहीं मिले तो उन्होंने बेटी और मुंबई से आए भाई राकेश सक्सेना को बताया। सभी लोग मकान की छत पर पहुंचे तो प्रेम टीनशेड के नीचे फांसी के फंदे पर लटके मिले। उन्हें तुरंत ही फंदे से उतारकर सीपीआर दिया गया और इलाज के लिए बंसल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद प्रेम सिन्हा को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजन को सौंप दी। मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS