Bhopal Suicide Case : पति की मारपीट से परेशान महिला ने की थी खुदकुशी, मामला दर्ज होने पर आरोपी फरार

भोपाल। कोलार में एक युवक पर पत्नी को खुदकुशी के लिए उकसाने का आपराधिक मामला दर्ज कर अरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले मेंं सहायक पुलिस आयुक्त रैंक की महिला अधिकारी ने जांच की और उसमें पाया कि महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने जैसा बड़ा कदम उठाया था। जांच के बाद कोलार थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर कार्रवाई कर ली है। जल्द ही इस मामले में पुलिस आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। थाना प्रभारी अपने थाने के जांच अधिकारी को आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दे दिए हैं।
पूछताछ में हुआ खुलासा
कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि आरती मालवीय पति भोलाराम रजक (23) दामखेड़ा झुग्गी बस्ती में रहती थी। बीती 2 अक्टूबर को महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में पड़ताल व परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ पर सामने आया कि मृतका काे पति भोलाराम प्रताड़ित करता था। साथ ही परिजनों ने भी पुलिस के सामने अपने कथन दर्ज कराते हुए पति पर ही प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जांच के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज किया। अब पुलिस पति की तलाश में छापेमार कार्रवाई कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला को उसका पति जब मारपीट करता था तो उसने यह पूरी बात अपने मायके वालों को बताई थी, मायके वालों ने इसको लेकर पति से बात की थी तो उन्होंने महिला पर तमाम आरोप लगाए थे। बाद में मायके वालों उनको ऐसी हरकत दोबारा नहीं करने को लेकर समझाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS