Bhopal: जेपी अस्पताल परिसर में कर्मचारियों का आतंक, शराब पीकर कर रहे ड्यूटी

Bhopal: जेपी अस्पताल परिसर में कर्मचारियों का आतंक, शराब पीकर कर रहे ड्यूटी
X
Bhopal: Bhopal: जेपी अस्पताल परिसर में कर्मचारियों के आतंक से वहां आ रहे मरीज के परिजनों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि आए दिन कर्मचारी शराब पीकर कर आते है और मारपीट करते है। आइए जानते है पूरी खबर को विस्तार से...

Bhopal: जेपी अस्पताल (JP Hospital) परिसर में पार्किंग (Parking) का संचालन कर रहे कर्मचारियों ने आतंक फैला रखा है। परेशानी का आलम यह है कि वे अस्पताल शराब पीकर ड्यूटी करने पहुंचते हैं। मरीजों के परिजनों से विवाद करते हैं। यदि कोई इनका विरोध करे तो एकजुट होकर ये लोग मारपीट करने लगते हैं। ऐसा ही घटनाक्रम बीती रात सामने आया। जब पार्किंग के कुछ कर्मचारियों ने मिलकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलने पर डायल 100 भी मौके पर पहुंची। हालांकि कोई शिकायत करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो पुलिस भी बिना मामला दर्ज किए ही वापस लौट गई। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

एक युवक पर चार लोगों ने किया हमला

मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि रात में ऐसे ही किसी बात पर विवाद हुआ तो पार्किंग के कर्मचारियों ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा। उसके साथ की महिलाओं ने किसी तरह से उसको बचाया। हंगामा के कारण बच्चा वार्ड तक शोर पहुंच रहा था। ऐसे में किसी ने पुलिस (Police) को सूचना दी थी। बावजूद इसके रात डेढ़ बजे तक हंगामा चलता रहा।

बाथरूम में पानी नहीं, शराब के खाली क्वार्टर

मारपीट और विवाद के वायरल हो रहे वीडियो के साथ एक वीडियो में जेपी अस्पताल के इसी ब्लॉक के बाथरूम (Bathroom) भी दिखाए जा रहे हैं। इनमें नलों से पानी नहीं आ रहा है और बाथरूम से शराब के खाली क्वार्टर और गिलास मिल रहे हैं।

Also Read: bhopal cow crime : मुस्लिम युवक ने बेरहमी से पीटा गर्भवती गाय को, आरोपी पर पशुक्रूरता का मामला दर्ज

Tags

Next Story