Bhopal Traffic Diversion : लाडली बहना महिला सम्मेलन रविवार को , बदला रहेगा ट्रैफिक

Bhopal Traffic Diversion : लाडली बहना महिला सम्मेलन रविवार को , बदला रहेगा ट्रैफिक
X
जम्बूरी मैदान में 27 अगस्त को लाड़ली बहना का बृहद महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक राजधानी में कुछ क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

भोपाल। जम्बूरी मैदान में 27 अगस्त को लाड़ली बहना का बृहद महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक राजधानी में कुछ क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

यह रहेगा वैकल्पिक मार्ग

अवधपुरी से विजय मार्केट, गुलाब उद्यान, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आ-जा सकेंगे।

पिपलानी, अयोध्यानगर के वाहन जेके रोड, आईटीआई , प्रभात चौराहा से आवागमन कर सकेंगे।

इन्दौर-राजगढ़ से आने वाले वाहन खजूरी सड़क, मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा कलां, पटेल नगर, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे।

सागर/रायसेन के वाहन पटेल नगर चौराहा से जम्बूरी मैदान में बायी ओर मुड़कर वाहन पार्किग में पार्क करेंगे ।

होशंगाबाद रोड के वाहन 11 मील से बायपास, पटेल नगर, जंबूरी मैदान पर वाहन पार्किग में पार्क करेंगे।

यहां रहेगा अत्यधिक दबाव

कार्यक्रम के दौरान बोर्ड आफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।

पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोंल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।

भोपाल शहर से आने वाले समस्त वाहन

गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास वाहन पार्क कर सकेंगे।

यात्री बसों का यह रहेगा रूट

होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी तक आवागमन कर सकेंगी।

सागर, छतरपुर, दमोह से आने वाली बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की तक आवागमन कर सकेंगी।

इंदौर से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी।

गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी।

इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा।

Tags

Next Story