Bhopal traffic diversion today : आज भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव

Bhopal traffic diversion today : आज भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव
X
राजधानी में बुधवार को दुर्गा प्रतिमाओं चल समारोह एवं विसर्जन किया जाएगा।

भोपाल। राजधानी में बुधवार को दुर्गा प्रतिमाओं चल समारोह एवं विसर्जन किया जाएगा। प्रतिमाओं का विसर्जन प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, खटलापुरा, हताईखेड़ा डेम एवं बैरागढ़ आदि जगहों पर किया जाएगा। साथ ही बैरागढ़ में दुर्गा प्रतिमाओं का चल समारोह एवं विर्सजन बुधवार को होगा। इस दौरान राजधानी की यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। चल समारोह नादरा बस स्टेण्ड हमीदिया रोड से प्रारंभ होकर अल्पना टॉकीज, भारत टॉकीज तिराहा, सेंट्रल लायब्रेरी, इतवारा , गणेश चौक मंगलवारा, गल्ला मण्डी हनुमानगंज, छोटे भैया चौराहा, जनकपुरी, जुमेराती, पुराना पोस्ट आॅफिस, सिंधी मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, रेतघाट, कमला पार्क से होकर कमलापति घाट पर समापन होगा। वहीं भारत टॉकीज से सेंट्रल लायब्रेरी, काली मंदिर, लिली टॉकीज, खटलापुरा घाट पर समापन होगा। कुछ झांकियां प्रेमपुरा घाट जाएंगी जिनका पुलिस कंट्रोल रूम, थाना अरेरा हिल्स राजभवन तिराहा, थाना टीटी नगर, रोशनपुरा चैराहा, रंगमहल, जवाहर चौक, भारत माता चौराहा,23 वाहिनी के सामने से भदभदा चैराहा से प्रेमपुरा घाट पर समापन होगा।

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

हलालपुरा बस स्टैण्ड से इंदौर, सीहोर की ओर जाने वाले बडे़, भारी, मध्यम एवं लोक परिवहन वाहन लालघाटी, गांधीनगर, मुबारकपुर, खजूरी बायपास होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

इंदौर, सीहोर की ओर से हलालपुरा बस स्टैंड, शहर की ओर आने वाले बडे़, भारी, मध्यम एवं लोक परिवहन वाहन खजूरी बायपास, मुबारकपुर, गांधीनगर, लालघाटी होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

भोपाल शहर से इंदौर, सीहोर की ओर जाने वाले मध्यम वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबढ, रातीबढ़, झागरिया होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल शहर में आने वाने माध्यम वाहन झागरिया, रातीबड़, नीलबड़, भादभदा चौराहा, होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

परेशानी होने पर यहां संपर्क करें

ट्रैफिक की किसी भी तरह की समस्या होने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर -0755-2677340 पर संपर्क किया जा सकता है।

Tags

Next Story