Bhopal Traffic Jam : चुनावी रैलियों में फंसी आधा दर्जन 108 एंबुलेंस राहगीरों ने मशक्कत कर एक घंटे में निकाला

Bhopal Traffic Jam : चुनावी रैलियों में फंसी आधा दर्जन 108 एंबुलेंस राहगीरों ने मशक्कत कर एक घंटे में निकाला
X
नामांकन जमा करने के आखिरी दिन सोमवार को कांग्रेस-भाजपा, आम आदमी पार्टी और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने अलग-अलग आधा दर्जन रैलियां निकालकर पर्चे दाखिल किए।

भोपाल। नामांकन जमा करने के आखिरी दिन सोमवार को कांग्रेस-भाजपा, आम आदमी पार्टी और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने अलग-अलग आधा दर्जन रैलियां निकालकर पर्चे दाखिल किए। जिसकी वजह से कोहेफिजा चौराहा से स्टेट बैंक चौराहा तक 12 बजे से 3 बजे तक जाम लगा रहा।

वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी

इस दौरान चार 108 एंबुलेंस, एक भारतीय सेना और 2 निजी अस्पतालों की एंबुलेंस करीब एक घंटे तक फंसी रही रहीं। जिसमें मरीज और उनके परिजन परेशान होते रहे। आखिरकार रहगीरों ने ही कोशिश कर इन वाहनों को जाम से निकाला। जबकि यहां तैनात सैकड़ों पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे। दरअसल पुलिस ने भीड़ होने के बावजूद यहां वाहनों की निकासी के इंतजाम पहले से नहीं किए थे, जिसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी।

दो स्थानों पर जाकर फंसी एंबुलेंस

दोपहर ढाई बजे बीआरटीएस कॉरिडोर में करीब आधे घंटे से फंसी भारतीय सेना की एंबुलेंस से उतरकर एक कर्मचारी ने रैली निकाल रहे भाजपा उम्मीदवार भगवान दास सबनानी के पास जाकर कहा कि रास्ता साफ करो, मरीज परेशान हो रहा है, ताकि एंबुलेंस निकाली जा सके। सबनानी ने समर्थकों को हटाकर इस एंबुलेंस के लिए रास्ता साफ कराया। हालांकि यह एंबुलेंस आगे जाकर फिर फंस गई। दोपहर साढ़े 12 बजे भोपाल मध्य से आरिफ मसूद ने 1100 महिलाओं और कार्यकर्ताओ के साथ रैली निकालकर दूसरी बार नामांकन दाखिल करने शहर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के सरकारी निवास के सामने वाली सड़क बंद कर दी गई और बैरागढ़ जाने के लिए बीआरटीएस का रास्ता खोल दिया गया। इसके बाद भी बीआरटीएस में जाम लग गया। रैली में आए लोगों ने कलेक्टोरेट की तरफ की सड़क पर वाहन लगा दिए थे।

सबनानी की रैली से लगा दूसरी तरफ जाम

भाजपा उम्मीदवार भगवान दास सबनानी भी नामांकन जमा करने कलेक्टोरेट पहुंचे। उनके समर्थकों ने रोड पर गाड़ियां पार्क कर दी। जिससे बीआरटीएस कॉरिडोर में लंबा जाम लग गया। इस दौरान बीआरटीएस में चार 108 एंबुलेंस, भारतीय सेना और निजी एंबुलेंस भी फंस गई। इस बीच उत्तर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद सऊद, कांग्रेस के बागी जितेंद्र डागा भी रैली लेकर पहुंच गए। इन सब रैलियों के कारण स्थितियां बिगड़ती गईं।

आधा घंटे से ज्यादा देर तक जाम में फंसे रहे

विदिशा से एक मरीज को लेकर आ रही 108 के ड्राइवर ने बताया कि वह आधे घंटे से ज्यादा समय से जाम में फंसा हुआ है, लेकिन न तो वह बीआरटीएस से वापस निकल पा रहा और न आगे बढ़ पा रहा है। एक अन्य 108 एंबुलेंस में बैठे मरीज के परिजन ने बताया कि बैरागढ़ से एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को हमीदिया अस्पताल लेकर जा रहे हैं। लेकिन जाम को देखकर लगता है कि हम जल्द अस्पताल नहीं पहुंच पाएंगे।

Tags

Next Story