Bhopal Traffic News : शहर का ट्रैफिक सुधारने छह महीने बाद फिर कवायद,मिला साढ़े तीन करोड़ रुपए का फंड

भोपाल। शहर के पांच बड़े चौराहे रंगमहल, नेहरू नगर, बागसेवनिया, दानिश नगर और बिट्टन मार्केट के लेफ्ट टर्न क्लीयर होने से यहां रोजाना गुजरने वाले ढाई से तीन लाख वाहनों की आवाजाही में आसानी होगी। सालों पुरानी इस समस्या को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने छह महीने पहले कवायद शुरु की थी, लेकिन फंड नहीं होने से काम अटका था। हाल ही में सरकारी जमीनों को कब्जे से छुड़ाने के बाद उन्हें नीलाम कर दिया गया है, जिससे साढ़े तीन करोड़ रुपए का फंड जिला प्रशासन को मिल गया है। अब काम शुरु किया जाएगा। इन चौराहों के लेफ्ट टर्न क्लीयर होने से वाहन चालकों को जाम से निजात मिल जाएगी। मंगलवार को कलेक्टर ने निगम कमिश्नर फ्रेंक नोबल के साथ शहर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए निरीक्षण किया। उनके साथ एडीएम हरेंद्र नारायण और पुलिस अफसर भी मौजूद रहे।
ट्रैफिक सुधारने के लिए दिया है
वर्तमान में इन चौराहों पर ट्रैफिक अव्यवस्थित होने से कहीं खंभे तो कहीं अवैध ठेले खड़े हो जाते हैं। अतिक्रमण हटाकर सड़क बनेगी तो वाहन चालक आसानी से निकल सकेंगे। शहर के बिगड़े ट्रैफिक को ठीक करने के लिए कलेक्टर ने चुनाव से पहले निरीक्षण किए वहां 35 से 40 फीसदी काम हो गए हैं। चुनाव में काफी अफसर बदल गए, मतदान के बाद एक फिर उन्होंने इसे प्राथमिकता पर रखते हुए निरीक्षण शुरू किए हैं। आचार संहिता लगने से पहले से शासन स्तर से 3.50 करोड़ रुपए का बजट प्रशासन को ट्रैफिक सुधारने के लिए दिया है।
सड़कों से हटेंगे ठेले
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अफसरों से जाम की वजह पूछी, जिस पर निगम के अफसरों ने बताया कि चौराहा चौड़ा करने तो कहीं डिवाइडर और अतिक्रमण हटाने की जरूरत है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि जहां जरूरत पड़े चौराहे चौड़े किए जाएं, अतिक्रमण हटाया जाए। हाथ ठेलों काे सड़क पर नहीं लगाया जाना चाहिए। ट्रैफिक को हर हाल में व्यवस्थित किया जाए।
अगला निरीक्षण न्यू मार्केट में पार्किंग का निकालेंगे स्थाई हल
कलेक्टर ने मई और जून में किए गए निरीक्षण के बाद न्यू मार्केट चौराहे के पास लगने वाले अवैध ठेले हटाए गए थे। चुनाव के दौरान ये फिर से लगने लगे। कलेक्टर का कहना है कि अगला निरीक्षण वहां का ही करेंगे और इस बार उसका कोई स्थाई समाधान निकाला जाएगा। इसके लिए व्यापारियों से भी चर्चा की जाएगी।
यहां दिखने लगा सुधार
बावड़िया कलां ब्रिज पर डिवाइडर बनने से वाहनों का कहीं से भी चढ़ना कम हुआ।
सेकंड स्टॉप तिराहे के सामने रंबल स्ट्रीप बनने से ट्रैफिक सुचारू हुआ
आईएसबीटी के पास डिवाइडर बनने से अब वाहन जबरन नहीं घुस रहे
पयार्वास के सामने ब्लैक स्पॉट हो गया खत्म, अभी 8 पर और काम होना बाकी
ये काम भी होंगे
1100 क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर के सामने की पट्टी पर सड़क बनेगी, हटेगा अतिक्रमण
शैतान सिंह चौराहे पर लेफ्ट टर्न क्लीयर होगा, चूना भट्टी की तरफ चौड़ी होगी सड़क
करोंद और बंसल अस्पताल के चौराहे और सड़क होगी चौड़ी
जारी रहेगा सुधार का काम
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि ट्रैफिक सुधार के लिए 3.50 करोड़ मिले हैं। ट्रैफिक व्यवस्थित करना प्राथमिकता में है। कुछ बाजारों में जाम की स्थिति बन जाती है, उनको दुरूस्त कराने के लिए अगले चरण में वहां निरीक्षण किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS