Bhopal Traffic : बाजारों में भीड़ के हिसाब से तय की जा सकेगी पार्किंग की जगह

भोपाल। शहर के बिगड़ैल ट्रैफिक को सुधारने के लिए अब जिला प्रशासन फ्लोटिंग पार्किंग का विकल्प तलाश कर रहा है, जिससे वाहनों की तादाद के हिसाब से पार्किंग की जगह को बदला जा सकेगा। फिलहाल इसका प्रयोग न्यू मार्केट, दस नंबर, चौक बाजार, बिट्टन मार्केट, छह नंबर, चौक बाजार, शाहपुरा, जुमेराती व अन्य बाजारों में किया जाएगा। पार्किंग के लिए यहां पर नई जगहों की तलाश भी की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए कलेक्टोरेट में हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। गुरुवार को हुई बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, निगम कमिश्नर फ्रेंक नोबल ए, एडीएम हरेंद्र नारायण, प्रकाश सिंह चौहान, डीसीपी ट्रैफिक पद्म शुक्ला सहित अन्य अफसर मौजूद थे।
चालक सड़कों के किनारे वाहन पार्क कर देते हैं
बाजारों में बढ़ रही वाहनों की तादाद की वजह से शहर में पार्किंग की बड़ी समस्या रहती है। वाहनों के पार्किंग में नहीं होने की वजह से वाहन चालक सड़कों के किनारे वाहन पार्क कर देते हैं, जिसकी वजह से यहां जाम के हालत बन जाते हैं। जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए फ्लोटिंग पार्किंग और फिक्स पार्किंग का विकल्प तलाश रहा है। जिसके तहत दस नंबर पार्केट में फ्लोटिंग पार्किंग के लिए जगह भी मिल गई है।
एमपी नगर के व्यापारियों से फिर करेंगे चर्चा
बैठक में एमपी नगर की बिगड़ी हुई पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की गई। प्रजेंटेशन के माध्यम से कलेक्टर को बताया कि यहां जोन वन और टू में ज्यादातर वाहन सड़कों पर ही पार्क रहते हैं। मल्टी लेवल पार्किंग खाली पड़ी रहती है। कलेक्टर ने कहा कि इसको लेकर पुलिस और प्रशासन के अफसर व्यापारियों से चर्चा करेंगे। हालांकि पूर्व में भी इस पर कई बार बात हो चुकी है, लेकिन स्थिति बिगड़ जाती है। यहां कोचिंग्स में आने वाले स्टूडेंस के काफी वाहन पार्क होते हैं।
कहीं भी रुक रहीं लो-फ्लोर बस
बैठक में लो-फ्लोर बसों से भी जाम लगने की बात ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने बताई। लाल बस के चालक कहीं भी बसें रोक देते हैं, जिससे जाम लग जाता है। कुछ बाजारों में इसके फुटेज भी दिखाए गए, कलेक्टर ने इस व्यवस्था को दुरुस्त करने निगम कमिश्नर को निर्देश दिए हैं।
नो पार्किंग जोन बनेगा बोट क्लब
बैठक में ही बोट क्लब एरिया को नो पार्किंग जोन बनाने के लिए यहां बोर्ड लगाने पर भी सहमति बन गई है। कलेक्टर ने निगम कमिश्नर को यहां नो पार्किंग के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं यहां सिर्फ एक तरफ ही वाहन पार्क हो सकेंगे। इसके साथ एक टीम मुख्य सड़क के दोनों तरफ वाहन पार्क करने वाले लोगों की मॉनीटरिंग करेगी।
निगम बनाएगा ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेल
निगम कमिश्नर ने बताया कि शहर के ट्रैफिक को लेकर नगर निगम स्मार्ट सिटी कंपनी के सहयोग से एक ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेल बनाएगा, जो ट्रैफिक से जुड़े मुद्दों पर समन्वय कर काम करेगा। इस सेल में रोड इंजीनियरिंग से जुड़े अफसरों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ एक नोडल एजेंसी भी बनाई जानी है, जो टेंडर के आधार पर काम करेगी।
आज से शुरू हो जाएंगे 30 चौराहों के सिग्नल
स्मार्ट सिटी कंपनी के 69 सिग्नल में से 28 चल रहे हैं, जबकि 30 ब्लिंकर मोड पर हैं, इन्हें शुक्रवार से शुरू कर दिया जाएगा, जबकि 11 चौराहों के सिग्नल निर्माण के कामों की वजह से बंद पड़े हैं, वहां पर संकेतक लगाए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS