Bhopal Traffic Police : हेलमेट-सीट बेल्ट को लेकर ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश भर में पुलिस चेकिंग अभियान की शुरुआत हो गई है। भोपाल में कई इलाकों पर पुलिस चेकिंग लगाई गई। बिना हेलमेट और 3 सवारी वालों पर जुर्माना लगाया गया है।ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 290 बिना हेलमेट और 80 से अधिक बिना सीट बेल्ट लगाने वालों पर जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय के निर्देश पर थाना प्रभारियों को भी चेकिंग के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय ने साफ किया है कि सितंबर तक पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहेगा। इसके बाद भी पुलिस चुनाव आयोग की गाइडलाइन पर कैश और शराब की तस्करी रोकने के लिए पड़ताल करेगी। शहर के 13 चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस को चेकिंग के लिए ड्यूटी के लिए पदस्थ किया गया। इस दौरान कई इलाकों में जाम की स्थिति भी बन गई। पुराने शहर में पुलिकर्मियों को बिना बैरिकेटिंग के ही वाहनों को रोकने में मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि बैरिकेटिंग लगाने के चलते स्लो ट्रैफिक की स्थिति बन जाती है। फिर भी पुलिस ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और बिना सीट बेल्ट लगाने वाले कार चालकों के खिलाफ कार्रवाई है।
रोशनपुरा चौराहा
यहां सुबह 10 बजे से ही चेकिंग शुरू हो गई। चौराहे के दो तरफ 8 पुलिसकर्मी पदस्थ किए गए। लाल सिग्नल के दौरान बिना हेलमेट और बाइक पर 3 सवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं बिना हेलमेट छात्र को समझाइश देकर छोड़ दिया। हालांकि छात्र का मोबाइल नंबर और पता भी पुसिकर्मियों ने नोट किया।
अल्पना तिराहा
पुराने शहर में पुलिस बिना बैरिकेटिंग और स्टापर चेकिंग में जुट गई। इस दौरान कई वाहन पुलिसकर्मियों के सामने आकर रुक गए। पुलिस ने बाइक और कार चेकिंग के अलावा ओवरलोड वाहनों को भी चेक किया। उनके खिलाफ भी जुर्माने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कई बाइक सवार ने रूट भी बदल लिए।
पुलिस पर चेकिंग दबाव
पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हर सप्ताह कार्रवाई के संबंध में जानकारी देनी होगी। उन्हें बताना होगा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कितने लोगों पर कार्रवाई की गई है। खास बात है कि इस व्यवस्था से एक तरह पुलिस मुख्यालय के पास डाटा जरूर इकट्ठा होगा लेकिन चेकिंग का दबाव भी रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS