Bhopal Traffic Signal : शहर के 69 में से 64 चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल चालू होने का दावा, जमीनी हकीकत 30 बंद

भोपाल। शहर में 69 चौराहों ट्रैफिक सिग्नल स्मार्ट सिटी कंपनी ने लगाए हैं और ये उन्हीं के कंट्रोल रूम से संचालित होते हैं। इस समय 69 ट्रैफिक सिग्नल में से करीब 30 बंद हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी के अनुसार सिर्फ 4 सिग्नल बंद हैं। शनिवार को हरिभूमि की टीम ने निरीक्षण किया तो मुख्य चौराहों को छोड़कर अधिकतर चौराहों के सिग्नल बंद मिले या ब्लिंकर मोड पर थे।
चौराहे पर अव्यवस्था
वाहन चालकों के अनुसार जिन चौराहों पर सिग्नल चालू हैं, वहां रेड और ग्रीन लाइट में काफी अंतर है, जिससे कई वाहन चालक सिग्नल देखे बिना आगे बढ़ जाते हैं। जब तक रेड और ग्रीन लाइट के समय में समानता नहीं होगी, तब तक हर चौराहे पर अव्यवस्था रहेगी।
20 सेकंड ग्रीन, सौ सेकंड रेड लाइट
भोपाल। राजधानी के ट्रैफिक सिग्नलों के बुरे हाल हैं। सिग्नलों की टाइमिंग ठीक नहीं होने की वजह से वाहन चालक रेड लाइट को जंप करते हैं। शनिवार को रोशनपुरा चौराहे पर ही यही हाल देखने मिले। यहां दोपहर के समय ग्रीन सिग्नल 20 सेकंड के लिए हुआ, जिसकी वजह से एक लाइन में खड़े वाहन नहीं निकल पाए, ऐसे में रेड लाइट होने के बाद भी वाहन चालक निकलते नजर आए, जबकि रेड लाइट होने के बाद 90 सेकंड का इंतजार करना पड़ा। दरअसल, रोशनपुरा चौराहे पर राजभवन, रंगमहल, पॉलिटेक्निक चौराहा और माता मंदिर चौराहे से ट्रैफिक आता है। इसके साथ न्यू मार्केट और आसपास का ट्रैफिक भी यहीं से होकर गुजरता है। सबसे ज्यादा ट्रैफिक राजभवन से रंगमहल चौराहे पर रहता है। यहां पर भी वाहन चालकों को गुजरने के लिए 20 सेकंड का ही समय मिलता है।
ब्लिंकर मोड पर करने का कोई मतलब नहीं
तुलसी नगर में तुलसी टाॅवर चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल हमेशा ही ब्लिंकर मोड पर रहते हैं, जिससे चार इमली की ओर से आ रहे वाहनों को पांच नगर बस स्टाप और सेकंड स्टाप से आने वाले वाहनों से हमेशा टकराने का डर रहता है। क्योंकि ब्लिंकर मोड पर रहने वाले ट्रैफिक सिग्नल की तरफ कोई ध्यान नहीं देता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS