भोपाल में सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी ट्रेन, इसमें ये होगा खास

भोपाल में सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी ट्रेन, इसमें ये होगा खास
X
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब सड़कों पर ट्रेन दौड़ती दिखाई देगी। जानकारी मिली है कि इस ट्रेन में इंजन के साथ तीन बोगी होगी।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब सड़कों पर ट्रेन दौड़ती दिखाई देगी। जानकारी मिली है कि इस ट्रेन में इंजन के साथ तीन बोगी होगी। बता दें कि इस ट्रेन को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा दी है।

कोरोना के लिए करेगी जागरुक

जानकारी मिल रही है कि यह ट्रेन कोरोना रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करेगी। इसमें तीनों बोगी में कोरोना रोकथाम के लिए जरूरी उपायों का विवरण होगा। साथ ही ट्रेन में कोरोना से बचाव के लिए जागरुक करने वाले कई पोस्टर भी चिपकाए जाएंगे। बता दें कि यह एक टॉय ट्रेन होगी, जिसे सिर्फ लोगों को कोरोना के लिए जागरुक करने के लिए बनाया गया है।

मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 81 हजार के पार

मध्यप्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 81 हजार को पार कर गया है। आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81,379 हो गई है। हालांकि अभी तक कोरोना से 61,285 लोग ठीक हो चुके हैं। लेकिन 18,433 लोग अभी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं। बता दें कि राज्य में कोरोना से 1661 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story