bhopal vande bharat train : जानबूझ कर गलती करने वाले युवक को भुगतना पड़ा जुर्माना, भोपाल से चढ़ा था अब्दुल

bhopal vande bharat train : जानबूझ कर गलती करने वाले युवक को भुगतना पड़ा जुर्माना, भोपाल से चढ़ा था अब्दुल
X
bhopal vande bharat train : भोपाल रेलवे जक्शंन पर वंदे भारत ट्रेन पर चढ़ने की गलती एक युवक को भारी पड़ गयी। युवक ने यह गलती जानबूझ कर की थी। जिसका खामियाजा यह हुआ कि युवक को जहां तक जाना था वहां वह समय पर भी नहीं पहुंचा और रेलवे के उल्घंन नियमों के कारण उसे जुर्माना भी भरना पड़ा।

bhopal vande bharat train : भोपाल। भोपाल रेलवे जक्शंन (railway junction) पर वंदे भारत (vande bharat) ट्रेन (train) पर चढ़ने की गलती (mistake) एक युवक (man) को भारी पड़ गयी। युवक ने यह गलती जानबूझ कर की थी। जिसका खामियाजा यह हुआ कि युवक को जहां तक जाना था वहां वह समय पर भी नहीं पहुंचा और रेलवे के उल्घंन नियमों के कारण उसे जुर्माना भी भरना पड़ा।

युवक ने जानबूझ कर गलती करते हुए वंदे भारत ट्रेन पर लघुशंका करने के लिए गया। ट्रेन अपने नियमानुसार समय पर प्लेटफार्म पर खडी हुई और रवाना हो गई। इस दौरान जब तक टायलेट रूम से बाहर आया तब तक ट्रेन भोपाल स्टेशन छोड़ चुकी थी। खुद की गलती पर युवक वंदे भारत ट्रेन में फंस गया था। इस दौरान वह लगातार परेशान होता दिखा।

टीसी ने की कार्रवाई

वंदे भारत पर चढ़ा युवक लगातार ट्रेन के गेट को खोलने का प्रयास करता था, जबकि इस ट्रेन के गेट ऑटोमेटिक खुलते और बंद होते हैं। इस दौरान सामने आते टीसी को देखते ही वह और भी परेशान हो गया। टीसी के पूछने पर उसने पूरी घटना बताई। ट्रेन पर बिला टिकट यात्रा करने की गलती पर टीसी को भी रेलवे के नियामानुसार यवक पर जुर्माना लगाना पड़ा।

जुर्माना भरने वाले युवक का नाम अब्दुल कादिर है। वह सिंगरौली के बैढ़न का रहने वाला है। भोपाल से उसे अपने गृहनगर ही जाना था। जहां उसने वंदे भारत ट्रेन को देखकर जानबूझ कर गलती कर दी। इसका खामियाजा यह हुआ कि वह जिस ट्रेन से जाना चाहता था उसकी वह ट्रेन भी छूट गई और वंदे भारत ट्रेन पर चढ़ने की गलती के कारण 6 हजार रूपयों का जुर्माना भरना पड़ा।


Tags

Next Story