Bhopal Vidhan Sabha Seats : 21 की नाम वापसी के बाद 41 निर्दलीय सहित 96 प्रत्याशी ‘चुनावी मैदान’ में

भोपाल। 25 साल से कांग्रेस का गढ़ बनी उत्तर विधानसभा सीट में विधायक आरिफ अकील के चुनाव न लड़ने से यहां घर में ही फूट पड़ गई। आरिफ के भाई आमिर अकील जो अब तक अपने भाई का चुनाव मैनेजमेंट संभालते थे, वे खुद अपने भतीजे आतिफ अकील के खिलाफ खड़े हो गए हैं। वहीं एक और निर्दलीय नासिर इस्लाम और आप पार्टी के मोहम्मद सउद भी यहां चुनाव लड़ रहे हैं। आरिफ अकील के चुनाव में न खड़े होने और इन लोगों के खड़े होने से इस सीट के समीकरण गड़बड़ा गए हैं। इसका फायदा भाजपा को मिल सकता है।
12 प्रत्याशियों के फार्म हुए रिजेक्ट
सात विधानसभा सीट पर 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 96 प्रत्याशी मैदान में हैं। नाम वापसी के आखिरी दिन 19 लोगों ने नाम वापस लिए हैं। सबसे ज्यादा 7 नाम उत्तर से वापस हुए हैं। इसके बाद 4 नाम दक्षिण पश्चिम से। दो दिनों में 21 ने नाम वापस लिए हैं और 12 के फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं। इसमें भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, आप और अन्य दलों व 41 निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
अब ये फाइनल तस्वीर
बैरसिया 9 प्रत्याशी 1 निर्दलीय
उत्तर 15 प्रत्याशी 8 निर्दलीय
नरेला 23 प्रत्याशी 14 निर्दलीय
दक्षिण पश्चिम 11 प्रत्याशी 5 निर्दलीय
भोपाल मध्य 15 प्रत्याशी 8 निर्दलीय
गोविंदपुरा 17 प्रत्याशी 4 निर्दलीय
हुजूर 6 उम्मीदवार 1 निर्दलीय
इस विधानसभा में निरस्त हुए
हुजूर 3
गोविंदपुरा 2
उत्तर 1
दक्षिण 2
मध्य 3
नरेला 1
इन्होंने लिए नाम वापस
बैरसिया -1, -गोवर्धन सिंह चौधरी, निर्दलीय
दक्षिण पश्चिम-4, मनीष पांडे, विंध्य जनता पार्टी, अनिल श्रीवास्तव, निर्दलीय, संजय वर्मा, निर्दलीय, प्रभाकर गजबे, पीपुल्स रिपब्लीकन पार्टी।
भोपाल मध्य-3,मुकेश राठौर, निर्दलीय, गौरव शर्मा, निर्दलीय, मंसूर सिद्वकी-जनता कांग्रेस।
भोपाल उत्तर-7, आमिर अनवर, जनता कांग्रेस, राम लखन तिवारी, जय लोक पार्टी, रेखा सोनी,निर्दलीय, अब्दुल शफीक खान, निर्दलीय, शाहिद अली, निर्दलीय, दीपक चावला निर्दलीय, डा. काजी रहमान, निर्दलीय।
नरेला-3, शिव शंकर नामदेव, जय लोक पार्टी, शेख अनवर अन्नू-निर्दलीय, पवन तिवारी-निर्दलीय।
गोविंदपुरा-1, प्रकाश खांबरा-निर्दलीय
हुजूर-जितेंद्र कुमार डागा, निर्दलीय, राहुल मारन, निर्दलीय
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS