Bhopal Weather News : फुहारों की झड़ी में दिनभर भीगता रहा भोपाल

भोपाल। बुधवार को शहर में सुबह से ही छाए बादल दिनभर कभी बूंदावांदी तो कभी रिमझिम फुहारें करते रहे। इससे दिन के तापमान में लगातार दूसरे दिन दो डिग्री तक गिरावट रही। दिन का पारा 2.2 डिग्री गिरकर 25.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है। वहीं रात का पारा 23 डिग्री रहा, जो सामान्य से आधा डिग्री अधिक है।
हवा में घुली ठंडक
दिनभर फुहारों से हवा में ठंडक घुली रही, जिससे मौसम सुहाना बना रहा। सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे के बीच 2 मिमी बारिश हुई। हालांकि, राजधानी में अब सितंबर महीने की बारिश कोटा 65%से अधिक पूरा हो चुका है। लेकिन अब तक की बारिश का कोटा अभी भी 294 मिमी कम है। एक जून से अब तक कुल 700.6 मिमी बारिश हुई, जो 294.8 मिमी कम है। वहीं एक सितंबर से अब तक 100 मिमी के करीब तक बारिश हुई, जबकि पूरे महीने में यह 150 मिमी से अधिक होती है। मौसम केंद्र के अनुसार अगले तीन से चार दिन बारिश का यही मिजाज रहेगा। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी सिस्टम एक्टिव होने के साथ ही नया सिस्टम भी बना है, जिससे अगले चार से पाचं दिन तक पश्चिमी और दक्षिणी मप्र में बारिश होगी। वहीं पूर्वी मप्र में भी औसत बारिश दर्ज हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS