Bhopal Weather News : कोलार, होशंगाबाद रोड, अरेरा हिल्स में झमाझम कमर तक भरा पानी

भोपाल। शनिवार को शहर के एक हिस्से में झमाझम तो दूसरे इलाके में बूंदाबांदी होकर रह गई। बारिश के बाद शहर का पारा करीब 3 डिग्री गिरकर 29 डिग्री के करीब पहुंच गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम रहा। शहर के ज्यादातर हिस्सों में दोपहर के समय पहले धूप फिर आकाशीय बिजली की तेज गर्जना से लगा भारी बारिश होगी, लेकिन बैरागढ़ में सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे के बीच केवल दशमलव एक मिमी ही बारिश दर्ज हुई। पिछले 24 घंटे में यहां करीब 44 मिमी बारिश हो गई थी।
उमस और गर्मी महसूस होगी
इधर, दोपहर के समय कोलार, होशंगाबाद रोड से एमपी नगर, भेल के कुछ हिस्से, अरेरा हिल्स के इलाके में कुछ देर तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार कन्वेक्टिव एक्टिीविटीज यानि गरज-चमक के साथ ऐसी बारिश होती है, जो कहीं बहुत तेज तो कहीं बूंद भी नहीं गिरती। अब भोपाल में बारिश का ऐसा ही पैटर्न रहेगा। शहर में गरज-चमक के साथ होने वाली बारिश के कारण तापमान में अंतर रहेगा। जहां बारिश होगी वहां पारा गिरकर हवाएं ठंडी होंगी, जबकि दूसरे इलाके में अपेक्षाकृत उमस और गर्मी महसूस होगी।
हवा में अभी 95 से 82 फीसदी तक नमी
शुक्ला के अनुसार शहर की हवा में अभी सुबह 95 तो शाम को 82 फीसदी तक नमी बनी है। शहर और प्रदेश में सिस्टम सक्रिय है। मप्र से होकर एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इससे धूप खिलते ही बादल छाएंगे और तेज गर्जना के साथ कहीं बौछारें पड़ेंगी तो कहीं सूखा रहेगा। यह क्रम अगले कुछ दिन चलेगा। इसके बाद मानसून अक्टूबर के पहले सप्ताह में विदाई ले लेगा। हालांकि, बौछारें, बूंदावांदी का सिलसिला अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक गरज-चमक के साथ बीच-बीच में बना रहेगा। इससे मामूली सर्दी की आमद भी अक्टूबर के अंत तक हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS