Bhopal mero rack : तीन ट्राले पर रखकर लाई जा रही भोपाल की मेट्रो ट्रेन

Bhopal mero rack : तीन ट्राले पर रखकर लाई जा रही भोपाल की मेट्रो ट्रेन
X
गुजरात के सावली से मेट्रो का पहला रैक बुधवार को भोपाल के लिए रवाना होगा, जिससे भोपाल तक सड़कों को भी सुधारा जा रहा है।

भोपाल। इस माह भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन होना है, इसके लिए ट्रैक से लेकर सड़क की चेकिंग की जा रही है। सड़क की जांच इसलिए की जा रही है, क्योंकि मेट्रो ट्रेन तीन ट्राले पर रखकर भोपाल लाई जा रही है। गुजरात के सावली से मेट्रो का पहला रैक बुधवार को को भोपाल के लिए रवाना होगी, जिससे भोपाल तक सड़कों को भी सुधारा जा रहा है।

भोपाल तक जिन सड़कों से मेट्रो को लाना है, उस मार्ग की जांच भी की जा रही है। इस दौरान मार्ग की चौड़ाई, ट्रेन व ट्राले का भारए मार्ग में मोड़ समेत अन्य तकनीकी जांच करने के बाद ही मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। मप्र मेट्रो कार्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं कोच और ट्राले का वजन झेलने लायक सड़कें कौन सी हैं, मोड़ने में कोई दिक्कत तो नहीं आएगी। ट्रैफिक जाम लगता है या नहीं, ये सभी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। इसके लिए संभावित मार्ग पर इतने ही वजनी ट्राले को चलाकर देखा जाएगा।

Tags

Next Story