कोकता स्थित नए भवन में पूरी तरह शिफ्ट हुआ भोपाल का आरटीओ, लाइसेंस बनवाने में नहीं होगी अब यह परेशानी

कोकता स्थित नए भवन में पूरी तरह शिफ्ट हुआ भोपाल का आरटीओ, लाइसेंस बनवाने में नहीं होगी अब यह परेशानी
X

भोपाल। राजधानी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की सभी शाखाओं को कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में बने नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। सोमवार से यहां पर गाड़ी ट्रांसफर व फिटनेस सहित अन्य सभी तरह के काम हो सकेंगे। लाइसेंस बनवाने के लिए अब आवेदकों को दो कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

दूरी बढ़ने से होगी परेशानी

कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में पूरी तरह शिफ्ट होने के चलते अब लोगों को आरटीओ से संबंधित कामों के लिए 10 से 23 किमी तक की दूरी तय करनी होगी। जिससे थोड़ी बहुत परेशानी होगी। लेकिन भाजपा कार्यालय के सामने लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सकेगी। उल्लेखनीय कि पिछले साल दिसंबर में आरटीओ से सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस शाखा को कोकता में शिफ्ट किया गया था। पुराने भवन से पंजीयन, फिटनेस, स्थानांतरण सहित अन्य शाखाओं को शिफ्ट नहीं किया गया था। इससे लोगों को आरटीओ संबंधी कार्य कराने के लिए पुराने व नए भवन में जाना पड़ता था। अब एक ही जगह आरटीओ शिफ्ट होने से शहरवासियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। एक ही आरटीओ भवन में संबंधित कार्य हो जाएंगे।

Tags

Next Story