Bhupendra Singh : 31 दिसम्बर तक की अवैध कॉलोनियों के सर्वे जल्द कराने के निर्देश तुरंत जारी करें

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 31 दिसम्बर 2022 तक की अनाधिकृत कॉलोनियों का सर्वेक्षण जल्द करवाएं। साथ ही 31 दिसम्बर 2016 तक की अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितिकरण की कार्रवाई 30 जून तक पूरी करें। नियमों में जरूरी परिवर्तन शीघ्र करें। मंत्री सिंह ने यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से शहरी क्षेत्रों के लिए की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान दिए।
10 जून तक वर्क ऑर्डर नहीं होने पर निरस्त होंगे कार्य
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कायाकल्प अभियान में स्वीकृत कार्य समय-सीमा में पूरा करवाएं। प्रदेश के जिन नगरीय निकायों में 10 जून तक वर्क ऑर्डर जारी नहीं हों, वहां के कार्यों की स्वीकृति निरस्त करें। इसके साथ ही इन कार्यों की राशि अन्य जिलों को हस्तांतरित करें।
नवीन ई-नपा पोर्टल सभी 413 निकायों में लागू होगा
सिंह ने कहा कि नवीन ई-नगरपालिका पोर्टल सभी 413 नगरीय निकायों में लागू करें। इससे एकरूपता रहेगी। उन्होंने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना का संचालन नगरीय निकाय करें। टीडीआर पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव जल्द भेजने के निर्देश दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS