Bhupendra Singh : नगरीय निकायों में सफाई ठेका प्रथा समाप्त करने नीति बनेगी

Bhupendra Singh : नगरीय निकायों में सफाई ठेका प्रथा समाप्त करने नीति बनेगी
X
मप्र के सफाई कामगारों को विनियमित करने के लिए नियमों में संशोधन का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जा रहा है। नगरीय निकायों में सफाई ठेका प्रथा समाप्त करने के संबंध में व्यापक विमर्श कर यथोचित नीति बनाई जाए। नगरीय निकायों के आदर्श कार्मिक संरचना में संशोधन का प्रस्ताव भी बनाया जाए।

भोपाल। मप्र के सफाई कामगारों को विनियमित करने के लिए नियमों में संशोधन का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जा रहा है। नगरीय निकायों में सफाई ठेका प्रथा समाप्त करने के संबंध में व्यापक विमर्श कर यथोचित नीति बनाई जाए। नगरीय निकायों के आदर्श कार्मिक संरचना में संशोधन का प्रस्ताव भी बनाया जाए। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बात अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधियों की ओर से दिए गए ज्ञापन पर चर्चा के दौरान कही। इस दौरान आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव और अपर आयुक्त डॉ. सतेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मगन झांझोट और महामंत्री सतीष बाबू चौहान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आदर्श कार्मिक संरचना में संशोधन का प्रस्ताव भी बनेगा

बढ़ती जनसंख्या: सफाई कामगारों के पदों में भी वृद्धि जरूरी मंत्री सिंह ने कहा कि सफाई कामगारों को हर माह समय पर वेतन का भुगतान जरूरी है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण सफाई कर्मचारी के स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति उपरांत उन्हीं के परिवार के किसी सदस्य को योग्यतानुसार नियुक्ति देने के संबंध में नियमों में संशोधन का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जाएगा। नगरों के विस्तारीकरण एवं बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सफाई कामगारों के पदों में भी वृद्धि जरूरी है। अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस की ओर से सौंपे गए ज्ञापन के अन्य बिन्दुओं पर भी जरूरी निर्देश दिए गए। चर्चा के बाद सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने मंत्री सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया और हड़ताल स्थगित की।

Tags

Next Story