INDORE NEWS: बड़ा हादसा ! इंदौर में गैस टंकी फटने से 4 लोग बुरी तरह झुलसे, कई घर जलकर हुए खाक

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में गैंस की टंकी फटने की वजह से 4 घरों में आग लग गई। आग इतनी तेज लगी की इस हादसे की वजह से आस पास के घर भी चपेट में आ गए । जिसकी वजह से एक बच्चे सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। बता दें कि ये हादसा इंदौर के नॉर्थ तोड़ा इलाके में गुरुवार देर शाम हुआ। जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी होने लगी। आस पास के लोग अपने अपने घरों से बहार निकल गए। फ़िलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हुई है। भीषण गर्मी और कच्चे घर होने से आग फैल गई, जिसकी वजह से कई घरों में आग लग गई।तो वही चार घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रहवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फ़िलहाल इस हादसे में किसी तरह की बड़ी जनहानि की सूचना सामने नहीं आई है।
घायलों का एमवाय अस्पताल में इलाज जारी
बता दें कि घनी बस्ती होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अंदर नही पहुंच पाई। जिसकी वजह से जैसे तैसे पुलिस के अधिकारियों और रहवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस के मुताबिक शमसुद्दीन, सैयद सुलतान, अजय और सोनू नाम की महिला का एमवाय अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। कुछ घायल निजी अस्पताल में पहुंचे हैं। जिनकी हालत फ़िलहाल ठीक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS