DATIA NEWS: दतिया में जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी से मचा व्यापारियों में हड़कंप

DATIA NEWS: दतिया में जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी से मचा व्यापारियों में हड़कंप
X
यह छापा बीते शुक्रवार की शाम मारा था, जो कार्रवाई शनिवार शाम भी जारी है। वही इस कार्रवाई की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान कई व्यापारी अपनी दुकान बंद कर चले गए।

DATIA NEWS: दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया की तहसील भाण्डेर में गुप्ता ट्रेडर्स पर GST की टीम ने छापा मार कार्रवाई की है। टीम ने यह छापा बीते शुक्रवार की शाम मारा था, जो कार्रवाई शनिवार शाम भी जारी है। वही इस कार्रवाई की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान कई व्यापारी अपनी दुकान बंद कर चले गए।

यहां यह उल्लेखनीय है कि वाणिज्यकर विभाग के सहायक जिला अधिकारी विजय सिंह नागर के नेतृत्व में टीम ने लाहर रोड़ स्थित गुप्ता ट्रेडर्स नामक दुकान पर छापा मारा व छानबीन की। गुप्ता ट्रेडर्स के पास भाण्डेर में राजश्री गुटका की एजेंसी भी है। टीम माल व अभिलेखों का मिलान कर रही है। GST अधिकारी ने बताया कि जांच के नाम पर किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा। नियमों के आधार पर ही जांच होगी। गुप्ता ट्रेडर्स के कुछ बेलेंश में मिसमैच था। जिस की खोजबीन जारी है। कुछ मिस मैच व्यापारी ने मिलान कर लिए है। अभी भी कार्रवाई जारी है।

राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Tags

Next Story