FIR ON IAS OFFICERS; लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, आदिवासियों की जमीन बेचने पर मध्यप्रदेश के IAS अफसरों पर FIR दर्ज

FIR ON IAS OFFICERS; लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, आदिवासियों की जमीन बेचने पर मध्यप्रदेश के IAS अफसरों पर FIR दर्ज
X
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तीन IAS अफसरों ने पैसों के लालच में आदिवासियों की जमीन बेच दी। इस बात का खुलासा होने के बाद जबलपुर लोकायुक्त ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कमिश्नर दीपक सिंह, आबकारी आयुक्त ओपी श्रीवास्तव और उप सचिव बसंत कुर्रे पर फिर दर्ज की गई।

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तीन IAS अफसरों ने पैसों के लालच में आदिवासियों की जमीन बेच दी। इस बात का खुलासा होने के बाद जबलपुर लोकायुक्त ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कमिश्नर दीपक सिंह, आबकारी आयुक्त ओपी श्रीवास्तव और उप सचिव बसंत कुर्रे पर FIR लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, आदिवासियों की जमीन बेचने पर मध्यप्रदेश के IAS अफसरों पर FIR दर्ज की गई।

यह है मामला

बता दें कि किसी भी आदिवासी की जमीन बेचने का अधिकार सिर्फ कलेक्टर को है न ही आईएएस अधिकारियों को। बावजूद इसके अपने पावर का इस्तिमाल करते हुए आईएएस अधिकारियों ने जबलपुर के कुंडम इलाके में आदिवासियों की जमीन को बेचने की अनुमति दी। दरअसल, साल 2007 से 2012 के बीच ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह, आबकारी आयुक्त ओपी श्रीवास्तव और उप सचिव बसंत कुर्रे जबलपुर में बतौर एडीएम पदस्थ थे। जिस वजह से पैसो की लालच में तीनो आईएएस अफसरों ने ये काम किया। इस मामले में कलेक्टर से शिकायत की गई। शिकायत के आधार मौजूदा एडीएम शेर सिंह मीणा ने जांच कर प्रतिवेदन जबलपुर लोकायुक्त को दिया था। प्रतिवेदन के आधार लोकायुक्त ने FIR दर्ज की है।

Tags

Next Story