INDORE NEWS; लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 8 हजार की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

इंदौर ; मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे रिश्वतखोरी के मामलों को जड़ से खत्म करने के लिए लोकायुक्त टीम दिन रात काम कर रही है। इसके बाद भी रिश्वतखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर लोकायुक्त की टीम ने सरपंच नारायण सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बता दें कि सरपंच ने फरयादी से मछली पालन के लिए काम करवाने के एवज में ₹80000 रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत फरयादी ने लोकायुक्त में कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। फ़िलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
सरपंच को रिश्वत लेते किया गया ट्रैप
बता दें कि घूस लेने का ये ताजा मामला इंदौर के धार रोड स्थित ग्राम सिहांसा का है। जहां पर लोकायुक्त की टीम ने शिकायतकर्ता पूरण राठौर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सरपंच को ₹80000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया। फ़िलहाल इस मामले में थाना चंदन नगर में कार्रवाई चल रही है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी सरपंच लंबे समय से इस वारदात को अंजाम दे रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS