BETUL NEWS; लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते शिक्षक और चपरासी रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांगी थी घूस

BETUL NEWS; लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते शिक्षक और चपरासी रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांगी थी घूस
X
मध्यप्रदेश में बढ़ रहे रिश्वतखोरी को लेकर लोकायुक्त की टीम लगातार धरपकड़ कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसके बाद रिश्वतखोर रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे है। इसी कड़ी में लोकायुक्त की टीम ने आज शिक्षा विभाग के रिश्वतखोर नेटवर्क का पर्दाफास करते हुए एकलव्य स्कूल के आरोपी शिक्षक और चपरासी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।

BETUL:: मध्यप्रदेश में बढ़ रहे रिश्वतखोरी को लेकर लोकायुक्त की टीम लगातार धरपकड़ कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसके बाद रिश्वतखोर रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे है। इसी कड़ी में लोकायुक्त की टीम ने आज शिक्षा विभाग के रिश्वतखोर नेटवर्क का पर्दाफास करते हुए एकलव्य स्कूल के आरोपी शिक्षक और चपरासी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।

डेढ़ लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत

बता दें कि रिश्वतखोरी का ये ताजा मामला मध्य प्रदेश के शाहपुर से सामने आया है। जहां शाहपुर के एकलव्य मॉर्डन रेजिडेंशियल स्कूल के शिक्षक मोहन तिवारी और चपरासी गुल्लू सिंह ने मेस संचालन की सामग्री एवं उपकरण के भुगतान के एवज़ में आवेदक आलोक कुमार सिंह से डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत आलोक कुमार सिंह ने लोकायुक्त से की। जिसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Tags

Next Story