आईपीएल सट्टेबाजी पर बड़ी कार्रवाई, MP पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने खाइवालों पर कसा शिकंजा

आईपीएल सट्टेबाजी पर बड़ी कार्रवाई, MP पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने खाइवालों पर कसा शिकंजा
X
इंदौर क्राइम ब्रांच के एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने ‘हरिभूमि भोपाल’ को बताया कि लसूड़िया थाना के चिकित्सक नगर में आईपीएल के ऑनलाइन सट्टे को लेकर कार्रवाई की गई। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लसूड़िया थाना क्षेत्र के चिकित्सक नगर में कारवाई करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आईपीएल सट्टे की लाखों रुपए की खाईबाजी की लिखा-पढ़ी वाली डायरी भी जब्त की गई है। जिसमें लेन-देन लिखा है कि किससे कितना रुपया लेना है, कितना दिया जाना है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके से क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक टेलीविजन समेत 9 मोबाइल, 3 बाइक व 20 हजार रुपए से अधिक की नकदी जब्त की है। यहां बता दें कि भोपाल में भी आईपीएल सट्टे की खाईबाजी जमकर होती है। इसलिए यहां पुलिस की नजर सटोरियों पर है कि वे कहां से अपना नेटवर्क संचालित कर रहे हैं।

इंदौर क्राइम ब्रांच के एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने 'हरिभूमि भोपाल' को बताया कि लसूड़िया थाना के चिकित्सक नगर में आईपीएल के ऑनलाइन सट्टे को लेकर कार्रवाई की गई। जिसमें आदिनाथ प्राईड के फ्लैट नंबर 104 से पंकज राजपूत निवासी अंबिकापुरी एयरपोर्ट रोड, विशाल गुप्ता सुविधि नगर, पीयूष मुकुट सिद्धार्थ नगर गांधीनगर समेत कपिल चौधरी निवासी मिजार्पुर नेमावर रोड जिला देवास को गिरफ्तार किया गया है।

कड़ाई से की जा रही है पूछताछ

एएसपी प्रसाद ने बताया कि ये सभी आरोपी फ्लैट में सट्टे की खाईबाजी कर रहे थे। मौके पर टेलीविजन चल रहा था, जिसमें आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा था। ये चारों लोग 9 मोबाइलों पर सट्टेबाजी में लगे थे। इसी दौरान छापे में क्राइम ब्रांच ने इन्हें मौके से पकड़ा। सट्टे के आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपए नकद जब्त किए गए। साथ ही एक टेलीविजन, 3 बाइक और 9 मोबाइल समेत लाखों का हिसाब-किताब एक डायरी में मिला है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कई वर्षों से सट्टे के कामों से जुड़े हैं। जिसमें रोहित बघेल निवासी आम्रकुंज कालोनी एरोड्रम रोड इंदौर की लाइन से सट्टा ले रहे थे। रोहित बघेल ने डेढ़ वर्ष पहले फ्लैट 15 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर पकड़ाए आरोपी पंकज के नाम से ले रखा है। गुरु प्रसाद पाराशर, एएसपी क्राइम ब्रांच इंदौर गुरु प्रसाद पाराशर कहते हैं कि चार सटोरिये आईपीएल का सट्टा खिलाते गिरफ्तार किए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। जिसमें और कुछ खुलासा होने की उम्मीद है। इनके कब्जे से ऑनलाइन सट्टे संबंधी सामान भी जब्त किया है, साथ ही 20 हजार की नकदी भी जब्त हुई है।

भोपाल में भी सट्टा

इधर प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी क्रिकेट पर सट्टा खिलाया जाता है। पूर्व में भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस इस तरह का सट्टा पकड़ भी चुकी है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर बढ़ा दिए हैं। क्योंकि आजकल आईपीएल के मैच चल रहे हैं, जिनमें सट्टेबाजी हो रही है। इसलिए पुलिस की नजर सटोरियों पर है।

Tags

Next Story