राजधानी में जगह जगह दिखी बिग बी बर्थडे की धूम

राजधानी में जगह जगह दिखी बिग बी बर्थडे की धूम
X
अमिताभ बच्चन फैंस ने मनाया बिग बी बर्थडे

भोपाल। अमिताभ बच्चन का जन्मदिवस पर जहां पूरे देश में कई जगह सेलिब्रेशन किया गया, बिग बी के फैंस ने कहीं केक काटकर तो कहीं उनकी पेंटिंग एग्जीबिट कर बच्चन साहब का जन्म दिवस मनाया। राजधानी भोपाल में भी कई जगह अमिताभ बच्चन का जन्म दिन सेलिब्रेट किया गया। जहां गीतांजलि भवन में बच्चन साहब की फोटो एग्जीबिट की गई वहीं उनके हम शक्ल मिनी अमिताभ बच्चन ने भी गायत्री मंदिर बिग बी के नाम की पूजा अर्चना करवाई, उनके नाम का केक काटा।

गीतांजलि भवन में काटा केक

गीतांजलि भवन में अमिताभ बच्चन के फैंस ने उनके पेंटिंग्स एग्जीबिट की और जिसमें कहीं सूर्यवंशी बच्चन साहब को दिखाया गया तो कहीं पीकू के बच्चन की फोटो लगाई गई। यहां बच्चन साहब के 79 जन्मदिन का केक भी काटा गया।

मिनी अमिताभ ने गायत्री मंदिर में कराया पूजा अर्चन

वहीं मिनी अमिताभ के नाम से जाने जाने वाले राजेश कुमार ने भी बच्चन साहब के जन्मदिन पर केक काटा, वृद्धाश्रम में राशन वितरित किया, और गरीबों में फल फ्रूट बांटे।

Tags

Next Story