BIG BREAKING : भाजपा नेता समेत 4 लोगों पर युवती से गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

BIG BREAKING : भाजपा नेता समेत 4 लोगों पर युवती से गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
X
आरोप है कि युवती को शराब भी पिलाई गई थी, इस वारदात में सत्ताधारी पार्टी के नेता का नाम सामने आया। पढ़िए पूरी खबर-

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में 20 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती को अगवा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोप है कि युवती को शराब भी पिलाई गई थी। इस वारदात में सत्ताधारी पार्टी के नेता का नाम सामने आया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के गड़ाघाट की है, जहां राजेश शुक्ल के फार्म हाउस पर वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़ित युवती का आरोप है कि उसे शराब पिलाकर दुष्कर्म किया गया है। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। युवती के साथ दुराचार के मामले के कई बड़े नाम आए सामने हैं, जिनमें सत्ताधारी पार्टी का एक नेता भी शामिल है। जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी समेत मुन्ना सिंह, राजेश शुक्ला, मोनू महाराज पर महिला ने समूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



Tags

Next Story