Big Breaking: मध्यप्रदेश में चुनाव फिलहाल तो नहीं, मतदाता सूची संशोधन पर बनीं सहमति

भोपाल। आज विधानसभा में सत्ता और विपक्ष दोनों ने मान लिया है कि मतदाता सूची में गड़बड़ी है। दोनों पक्षों के ऐसा मान लेने के बाद मतदाता सूची में संशोधन (Amendment) पर सहमति भी बन गई है। ऐसे में, अब लगभग यह तो तय हो गया है कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के साथ साथ अब त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव भी टल जाएगा।
गौरतलब है कि निकाय चुनावों के लिए हुई आरक्षण की प्रक्रिया को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में चुनौती दी गयी थी। जिसमें लंबी बहस के बाद कोर्ट ने शासन और याचिकाकर्ता के तर्क सुनने के बाद निकाय की आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।
और अब नई खबर यह है कि विधानसभा में सत्ता और विपक्ष दोनों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी मौजूद होने की बात कहते हुए मतदाता सूची में संशोधन की आवश्यकता बताई है। इसके बाद अब नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के टलने की संभावना बढ़ गई है।
गौरतलब है, कि चुनावी सरगर्मी के बीच ही आरक्षक प्रक्रिया को चुनौती देने वाली की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने भी आरक्षक प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के कारण नगरीय निकाय चुनाव का टलना करीब करीब तय ही थी, लेकिन अब पंचायत चुनाव के भी टलने के वजह आई है कि विधानसभा में आज मतदाता सूची संशोधन पर सहमति बन गई है। देखिए इस खबर से संबंधित एक वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS