बड़ी खबर : MP के राशन घोटाले का छत्तीसगढ़ कनेक्शन, माफिया भरत दवे समेत 31 पर FIR के बाद बड़ा खुलासा

बड़ी खबर : MP के राशन घोटाले का छत्तीसगढ़ कनेक्शन, माफिया भरत दवे समेत 31 पर FIR के बाद बड़ा खुलासा
X
मध्यप्रदेश में राशन माफिया के रूप में हैरान करने वाले नाम सामने आए हैं। न केवल नाम सामने आए हैं, बल्कि थानों में उनके खिलाफ जुर्म भी कायम होने जा रहा है। बड़ी हैरानी की बात यह है कि मध्यप्रदेश उपभोक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष का नाम राशन माफिया के रूप में सामने आया है, तो स्वयं फूड कंट्रोलर और तीन महिलाएं भी इस गुनाह में शामिल हैं, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज किया जा रहा है। एक खास बात यह भी है कि इस पूरे मामले का तार छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से भी जुड़े होने की संभावना है। कलेक्टर स्वयं एक प्रेस कांफ्रेंस लेंगे। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर आ रही है कि जिला प्रशासन राशन में कालाबाजारी और अनियमितताओं के मामले में 31 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रहा है। खास बात यह भी हे कि राशन माफिया के रूप में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं उसे भरत दवे का नाम भी शामिल है, जो मध्यप्रदेश उपभोक्ता संघ का प्रदेश अध्यक्ष भी है।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि शहर के पांच में 10 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है। इसमें उन सारे आरोपियों के नाम आएंगे, जो राशन की कालाबाजारी और माफियागिरी में शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मात्र 12 दुकानों से 51 हजार गरीबों का अनाज खाया है। इंदौर के फ़ूड कण्ट्रोलर आरसी मीणा भी इस पूरे मामले में शामिल है, जिसका नाम एफआईआर में शामिल हो गया है। भरत दवे के अलावा श्याम दुबे, प्रमोद दहिगुडे और तीन महिलाओं के नाम भी 31 आरोपियों में शामिल हैं। बहरहाल, जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यवाही अभी जारी है। इस कार्रवाई के बाद अंतर्राज्यीय राशन माफिया गिरोह के खुलासे की संभावना है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से इसके तार जुड़े होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। सूत्रों ने बताया है कि कलेक्टर मनीष सिंह कुछ देर बाद इस पर खुद बड़ा खुलासा करने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि भरत दवे सिर्फ़ इंदौर ज़िले में ही 150 राशन द़ुकानों का नेटवर्क संचालित करता था। ज़िला खाद्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ गई। ज़िला नापतौल नियंत्रक पर भी एफआईआर होगी।

Tags

Next Story