BIG BREAKING : मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप लेते जा रहा है। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं जिसकी वजह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वायरस की चपेट में आम आदमी ही नहीं बल्कि राजनेता भी आ रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद अब जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट कोरोना संक्रमित पाए गये हैं।
मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट व उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें थोड़ी देर पहले ही बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। बीजेपी नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।
मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं उनकी धर्म पत्नी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। @tulsi_silawat
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 28, 2020
बता दें 25 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि- 'मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा ले। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है।'
मध्यप्रदेश में कोरोना
मध्यप्रदेश में 28 जुलाई 2020 को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8000 से ज्यादा (8044) हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये जा रहे आंकड़ों के मुताबिक नागरिकों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जबकि उनके स्वस्थ होने की संख्या कम है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से पीड़ित 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और मध्यप्रदेश के अधिकतर इलाके कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS