इंदौर-खंडवा हाइवे पर बड़ा बस हादसा: आमने-सामने भिड़ीं दो बसें, एक यात्री की मौत, 40 घायल, 8 की हालत गंभीर

इंदौर-खंडवा हाइवे पर बड़ा बस हादसा:  आमने-सामने भिड़ीं दो बसें, एक यात्री की मौत, 40 घायल, 8 की हालत गंभीर
X
इंदार-खंडवा मार्ग पर गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे बड़ा बस हादसा हाे गया। सिमरोल के बाई ग्राम में क्रासिंग के दौरान आमने-सामने से आ रहीं दो बसें टकरा गईं। भिड़ंत इतनी तेज थी कि एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। 40 यात्री घायल हो गए। इनमें 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक बस के ड्राइवर के दोनों पैर फंस गए थे, उसे क्रेन की मदद से निकाला गया।

भोपाल। इंदार-खंडवा मार्ग पर गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे बड़ा बस हादसा हाे गया। सिमरोल के बाई ग्राम में क्रासिंग के दौरान आमने-सामने से आ रहीं दो बसें टकरा गईं। भिड़ंत इतनी तेज थी कि एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। 40 यात्री घायल हो गए। इनमें 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक बस के ड्राइवर के दोनों पैर फंस गए थे, उसे क्रेन की मदद से निकाला गया। घायलों को महू और इंदौर के अस्पताल भेजा गया है।

एंबुलेंस से इंदौर भेजे गए घायल

जानकारी के अनुसार आर्या ट्रैवल्स की बस खंडवा से इंदौर जा रही थी, दूसरी तरफ यादव ट्रैवल्स की बस इंदौर से खंडवा की ओर जा रही थी। बाई ग्राम के पास मोड़ पर आर्या ट्रैवल्स की बस ने एक वाहन को क्रास किया और दोनों बसें आमने-सामने भिड़ गईं। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बसों के आगे के हिस्से बुरी तरह पिचक गए। आर्या बस के ड्राइवर के दोनों पैर बस के अंदर फंस गए थे। क्रेन की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से घायलों को इंदौर भेजा गया है।


Tags

Next Story