MP Election2023: क्यों दिया केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर को कांग्रेस पार्टी को फ्रॉड होने का तमग़ा ये बड़ी वजह आई सामने

MP Election2023: क्यों दिया केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर को कांग्रेस पार्टी को फ्रॉड होने का तमग़ा ये बड़ी वजह आई सामने
X
राजीव चन्द्रशेखर ने कमलाथ पर आरोपों की झड़ी लगा दी और कहा कि भारत का चाइना के साथ एमओयू करने में कमलनाथ सबसे बड़ा हाथ का था भारत की डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक्स में चाइना में डिपेंडेड रहने में कमलनाथ का सबसे बड़ा हाथ था जिस समय एयरप्लेन में ईंधन के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे उस समय कमलनाथ के पास वीआईपी हॉलीकॉप्टर था

MP Election2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कांग्रेस पर तंज कसने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सहारा लिया है। उन्होंने कहा कि “मैं अखिलेश यादव की बड़ी बातो का समर्थन तो नहीं करता मगर अखिलेश यादव ने जो कांग्रेस पार्टी को फ्रॉड होने का तमग़ा दिया है उसका मैं समर्थन करता हूँ कांग्रेस पार्टी जैसे अन्य राज्यों में वादे और दावे कर के आ जाते हैं मगर वह पूरे नहीं किए जाते हैं।

कर्नाटक में भी कांग्रेस में बड़ी बड़ी पाँच गारंटी थी मगर उनका इंप्लिमेंट आज तक नहीं हुआ बिजली देने की गारंटी देने वाली पार्टी किसानों तक की बिजली नहीं दे पा रही है बेरोज़गारों को तीन हज़ार अनाउंस देने की भी गारंटी दी थी मगर वह भी नहीं पूरी हुई कर्नाटक में चल रहे सभी विकास कार्य रुक गए हैं और वहाँ के सीएम कहते हैं कि हमारे पास पैसा नहीं है तीन महीने में पचास किसान इस सरकार में ख़ुदख़ुशी कर चुके हैं

गारण्टी के आधार पर आने वाली सरकार का यह स्टेटस है

उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में ठेकेदार और छत्तीसगढ़ में क्रीमिनल एलेजिमेंट से पैसे लिए जाते हैं वहीं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने पाँच सौ आठ करोड़ रुपये चुनाव में लिए क्रिमिनल एलेजिमेंट से पैसे लिए जा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश में कमलनाथ का नेटवर्क तो इंटरनेश्नल है सबको पता है वह हैलीकाप्टर कहाँ से लेते हैं

राजीव चन्द्रशेखर का कमलनाथ पर बड़ा आरोप

चंद्रशेखर ने आगे कहा भारत का चाइना के साथ एमओयू करने में कमलनाथ सबसे बड़ा हाथ का था भारत की डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक्स में चाइना में डिपेंडेड रहने में कमलनाथ का सबसे बड़ा हाथ था जिस समय एयरप्लेन में ईंधन के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे उस समय कमलनाथ के पास वीआईपी हॉलीकॉप्टर था- इनके भांजे अमेरिका में बैठकर करोड़ों रुपए के डिनर करते थे

Tags

Next Story