Shivraj Cabinet : शिवराज कैबिनेट में तबादलों को लेकर बड़ा फैसला, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

Shivraj Cabinet : मध्यप्रदेश सरकार की प्रत्येक मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में आज कई बड़े फैसले लिए गए है। शिवराज सरकार की कैबिनेट ने प्रदेश में तबादला नीति को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए तबादलों की तारीख को बढ़ा दिया हैं। कैबिनेट ने सर्व सहमति से तबादलों की तारीख को 30 जून से बढ़काकर 07 जुलाई कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने कई अहम फैसले भी लिए है।
जानकारी के अनुसार शिवराज कैबिनेट में खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी में 6 नवीन मेडिकल कॉलेज की खोले जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई हैं। वही 33 नए सीएम राइज स्कूलों के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति की है।
मिलेगी मामा की थाली
कैबिनेट में शिवराज सरकार ने तबादलों की तारीख को 7 जुलाई तक कर दिया है। वही प्रदेश में 33 नए सीएम राइस स्कूलों के निर्माण की स्वीकृति, दीनदयाल रसोई योजना में “मामा की थाली” दिए जाने की स्वीकृति, विद्युत सब्सिडी की स्वीकृति, 6 नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण के लिए 17 सौ करोड़ की स्वीकृति दी है।
सीएम शिवराज ने दी बधाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को मिले राष्ट्रीय जल पुरस्कार को लेकर बधाई दी है। सीमए शिवराज ने कहा है कि यह प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। हम कई चीजों में नंबर वन हैं। सीमए शिवराज ने कहा की पहले स्वच्छता में नंबर वन और अब जल योजना में नंबर वन आए है। हमारे लिए और प्रदेश के लिए यह गर्व और गौरव का विषय है। मैं तुलसी सिलावट जी, मंत्रालय समेत पूरी टीम को बधाई देता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS