बुंदेलखंड को मिली बड़ी सौगात: दिल्ली खजुराहो के बीच फिर शुरू होगी फ्लाइट, वीडी शर्मा ने जताया आभार

बुंदेलखंड को मिली बड़ी सौगात: दिल्ली खजुराहो के बीच फिर शुरू होगी फ्लाइट, वीडी शर्मा ने जताया आभार
X
केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल को बड़ी सौगात दी गई है। यहां की एक पुरानी मांग को पूरा करते हुए 18 फरवरी से दिल्ली से खजुराहो के बीच फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया गया है। खजुराहो के विश्व पर्यटन स्थल होने के कारण भी इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। यह फ्लाइट चलने से समूचे बुंदेलखंड के लोगों को दिल्ली आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल को बड़ी सौगात दी गई है। यहां की एक पुरानी मांग को पूरा करते हुए 18 फरवरी से दिल्ली से खजुराहो के बीच फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया गया है। खजुराहो के विश्व पर्यटन स्थल होने के कारण भी इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। यह फ्लाइट चलने से समूचे बुंदेलखंड के लोगों को दिल्ली आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया है। पहले भी यह फ्लाइट चलती थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे बंद कर दिया गया था।

क्षेत्रीय सांसद कर रहे थे प्रयास

क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा खजुराहो से सांसद चुने जाने के बाद से ही इस फ्लाइट को प्रारंभ कराने का प्रयास कर रहे थे। इस संदर्भ में उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से खास आग्रह किया था। साफ है कि यह सौगात उनके प्रयासों से ही मिली है। यह सेवा शुरू होने से क्षेत्र में रोजगार और पर्यटन को नए अवसर मिलेंगे ।

Tags

Next Story