Railway food: रेल प्रशासन की बड़ी पहल, यात्रियों को अब 20 रूपए में मिलेगा भर पेट खाना, इन जगहों पर शुरू हुई सुविधाएं

भोपाल : रेल प्रशासन लगातार यात्रियों के हित में कोई तरह के कदम उठा रही है। ताकि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को सफर के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा नई पहल शुरू की गई है। जहां यात्री को 20 रूपए में भर पेट खाना मिलेगा। साथ ही 3 रूपए में पानी की बोतल की जाएगी। मध्यप्रदेश के भोपाल रेल मंडल द्वारा शुरू की गई इस स्कीम को इकोनॉमी मील' का नाम दिया गया है। यह सुविधा फ़िलहाल बीना, इटारसी और भोपाल रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी के जरिए चलाई जा रही है।
भोपाल रेल मंडल की नई स्कीम में मिलेगा भर पेट खाना
यह योजना जन आहार के तहत स्टॉर्ट की गई है। जिसे स्वच्छ रूप से तैयार कर यात्रियों को परोसा जाएगा। बता दें कि अक्सर ट्रेन में सफर कर यात्रियों को एक ही दिक्क्त होती है वो भी खाने की। खास तौर पर जो लोग बाहर का खाना नहीं खाते हैं उन्हें सफर के दौरान और भी परेशानी होती है। इन्ही सारी समस्यों को देखते हुए रेलवे ने घर जैसा खाना मुहैया करने के लिए पौष्टिक इकोनॉमी मील' की शुरुआत की गई है। रेलवे द्वारा उठाए गया इस कदम से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही आईआरसीटीसी ने यात्रियों को सस्ता फूड और स्नैक्स उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू कर दी है। इन फूड के स्टॉल को सामान्य क्लास के डिब्बों के सामने लगाया जाएगा। ताकि यात्रियों को खाने के लिए भटकना न पड़े।
20 रुपए में मिलेगा भर पेट खाना
सामान्य क्लास के यात्रियों के लिए मिलने वाले 20 रुपए के इकोनॉमी मील के तहत 7 पूड़ियां, आलू की सब्जी और अचार मिलेगा। जबकि 50 रूपए वाले बॉक्स के अंदर साउथ इंडियन राइस या राजमा/ छोले चावल या फिर इसकी जगह खिचड़ी या छोले भटूरे दिए जा सकते है। कभी इनकी जगह पाव भाजी या मसाला डोसा का जायका मिल सकता है। वहीं, 3 रुपए में पैक्ड वाटर बाटल मिलेगा।
किफायती कीमत में मिलेगा ट्रेन में खाना
रेल प्रशासन ने खास तौर पर ये सुविधा सामान्य वर्ग के लोगों के लिए शुरू की है। क्योकि ट्रेन किफायती होने के चलते अधिकतर लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते है। ताकि उनका पैसा बच सके। लेकिन ट्रेन में खाना महंगा होने के चलते अधिकतर लोग रेलवे की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते थे। जिसको देखते हुए भोपाल रेल प्रशासन द्वारा ये कदम उठाया गया है। साथ ही कीमत भी काफी कम रखी गई है। ताकि लोग आईआरसीटीसी की इस सुविधा का लाभ उठा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS