MP NEWS: लाड़ली बहन योजना में हुई बड़ी गड़बड़ी, 42 महिलाओं के खाते में नहीं पहुंचे पैसे, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सीएम शिवराज के महत्कांक्षी योजना के साथ धोखाधड़ी की गई। सीएम शिवराज द्वारा लाड़ली बहन योजना के तहत जून में पहली किस्त जारी की गई थी। जिसके तहत करीबन सवा करोड़ महिलाएं के खाते में 1000 रूपए दिए जाने थे। लेकिन कुछ महिलाओं के खाते में पैसे पहुंचे ही पहुंचे। जिससे परेशान महिलाओ ने इस बात की जानकारी देने कियोस्क संचालक के पास पहुंची तो उसने दो टूक सुनाते हुए कहा कि, क्या तुम्हारे बाप ने पैसे डाले हैं, मेरे पास कोई पैसा नहीं है, 100 रुपए लेने हो तो लो।
42 महिलाओं के खाते में नहीं पहुंचे पैसे
महिलाओं का कहना है कि उनके पास एटीएम कार्ड नहीं है। सरपंच सचिव और कियोस्क संचालक ने जरूरी कागजात रख लिए थे। दस तारीख को जब सभी पात्र महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर हुए तो इन 42 महिलाओं के खाते सूने रह गए। इस पर उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
इसके साथ ही महिलाओं ने रवि तोमर पर गंभीर आरोप लागते हुए कहा कि उनका जबरदस्ती फिनो बैंक में खाता खोला गया। लेकिन उसमे पैसे नहीं आए। जब महिलाओं ने आधार कार्ड से लिंक बैंक खातों की जांच कराई तो पता चला कि उनका खाता किसी अन्य बैंक में भी है और उसमें पैसा आया था। जिसे पहले ही निकला जा चूका है । जिसके बाद महिलाओं ने बिना समय गवाए थाने में शिकायत की, लेकिन थाना प्रभारी ने सुनवाई नहीं की। फिर परेशान महिला जनपद पंचायत पोरसा पहुंची लेकिन जनपद सीईओ ने भी शिकायत नहीं सुनी। तब अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
सीएम शिवराज द्वारा प्रदेश की महिलाओं को दी गई सौगात की पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। तो वही दूसरी किस्त 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच खाते में भेजी जाएगी। लेकिन लाड़ली बहन योजना में हुई गड़बड़ी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जिसको देखते हुए मुरैना में फिलहाल लाड़ली बहन आयोजन पर ब्रेक लगा दी गई है। जल्द ही जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS