Sehore News: ATM में कैश लोडिंग के दौरान कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, 5 लाख कूड़ेदान में रखकर भूले, अज्ञात पैसे लेकर फरार

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक एटीएम में कर्मचारी कैश भरने के लिए गए थे, कर्मचारियों ने आधा कैश एटीएम में ना डालकर 5 लाख का बंडल कूड़ेदान में डालकर भूल गए जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। ऑडिट के दौरान ज्ञात हुआ कि जितनी राशि एटीएम में लोडिंग होना थी उसमें पांच लाख कम लोडिंग हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मामला सीहोर जिले के सेंट्रल बैंक की मेहतवाड़ा शाखा का बताया जा रहा है। कैश लोडिंग के दौरान कर्मचारी पांच लाख का बंडल डस्टबिन के पास रखकर भूल गया था, जिसे अज्ञात चोर उठाकर ले गया। ऑडिट के दौरान ज्ञात हुआ कि जितनी राशि एटीएम में लोडिंग होना थी उसमें पांच लाख कम लोडिंग हुई है। तब यह खुलासा हुआ। रात में सीएमएक्स इन्को सिस्टम लिमिटेड भोपाल के कस्टोडियम अधिकारी देवराज पिता आत्माराम निवासी मालीखेड़ी ने जावर थाने पहुंचकर लिखित में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई है।
19 लाख की जगह 14 लाख ही जमा हुए
बता दें कि 18 अक्टूबर को कैश लोडिंग करने एजेंसी के देवराज विश्वकर्मा अपने सहकर्मी अरुण मेवाड़ा निवासी आष्टा के साथ सेंट्रल बैंक मेहतवाड़ा से 19 लाख रुपये लेकर पास में ही सेंट्रल बैंक के एटीएम में कैश जमा करने पहुंचे थे केश लोडिंग के साथ सभी प्रक्रिया पूर्ण कर शाम को जावर चले गये। 19 अक्टूबर को आडिट के माध्यम से ज्ञात हुआ की एटीएम में 19 लाख के स्थान पर 14 लाख ही जमा हुए हैं।
अज्ञात कैश लेकर फरार
टीम ने जब मामले में छानबीन शुरू की और एटीएम का सीसीटीवी खंगाला तो पता चला कि 5 लाख का एक बंडल कैश लोडिंग के दौरान एटीएम में डस्टबिन के पास ही छूट गया था, जिसे बाद में एटीएम में आया कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। शिकायत के बाद जावर पुलिस सक्रिय हुई, घटना स्थल पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया, सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमें एक व्यक्ति नोट का बंडल उठा कर ले जाते नजर आया। पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है। जावर थाना प्रभारी नीता गहरवाल ने बताया कि इस मामले में जल्द सफलता मिल जायेगी। पुलिस ने 379 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS