बड़ी खबर : 10 शहरों में लग सकता है 48 घंटे का लॉकडाउन, सीएम ने दिए संकेत

भोपाल. आज शाम की बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ा फैसला ले सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 शहरों में 48 घंटे का लॉकडाउन लग सकता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी लॉकडाउन के संकेत दिए हैं. हालाँकि आज शाम कोरोना समीक्षा बैठक के बाद ही फैसला आएगा.
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी रोड के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने करंजी का पौधा लगाया. मुख्यमंत्री ने नर्मदा जयंती पर प्रतिदिन एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हिंसा पर कहा कि 15 दिन में 3 घटनाओं ने मुझे झकझोर दिया है. तीन बहनों के हाथ काटे गए हैं. ये घरेलू हिंसा का गंभीर मामला है. सीएम ने कहा कि डीजीपी को निर्देश दिया है कि आरोपियों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द सजा हो. ये मामला 307 का ही नही है. मैंने निर्देश दिया है कि कड़ा कानून बनाया जाए.
घरेलू हिंसा के खिलाफ जनजागरण का प्रोग्राम चले. कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम ने कहा कि महानगरों की स्तिथि बिगड़ रही है. संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव निर्णय लिया जाये. संक्रमण रोकना,अस्पताल में बिस्तर बढ़ाना, वेक्सीनैशन को बढ़ाना पड़ेगा. आपातकाल का समय है मर्यादा ज़रूरी है. घर पर त्यौहार मनाने की अपील सबसे करता हूँ. ज़रूरत पड़ी तो आपत धर्म का पालन करूंगा.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS