बड़ी खबर : सैनिटाइजर से नकली शराब बनाने वाले 3 गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

बड़ी खबर : सैनिटाइजर से नकली शराब बनाने वाले 3 गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद
X
नकली शराब बनाकर ग्रामीणों को सप्लाई की जा रही थी, फ़िलहाल जांच जारी। पढ़िए पूरी खबर-

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में हैंड सैनिटाइजर से नकली शराब बनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां नकली शराब बनाकर ग्रामीणों को सप्लाई की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर दबिश देने पर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है। फ़िलहाल जांच जारी है।

मामला बहेरिया थाना क्षेत्र का है, जहां हैंड सैनिटाइजर से नकली शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। यहां नकली शराब बनाकर ग्रामीणों को सप्लाई की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर सीएसपी अमृता दिवाकर के नेतृत्व में बहेरिया पुलिस ने बेलखादर गांव के एक खेत में बने कच्चे घर में दबिश देकर छापामार कार्यवाही की है। छापामार कार्यवाही के दौरान सैनिटाइजर से नकली शराब बनाने की सामग्री मिली साथ ही 3 आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है।

एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर जो कार्यवाही की गई है, उसमें 5 पेटी सैनिटाइजर, सैनिटाइजर से भरे 3 कैंपर, लेवल, सैनिटाइजर से बनी 150 पाव नकली शराब भी जप्त की गई है। अब इसमें जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाही की जायेगी।

Tags

Next Story