बड़ी खबर : सांसद के भतीजे पर जानलेवा हमला, कार में भी की तोड़फोड़

बड़ी खबर : सांसद के भतीजे पर जानलेवा हमला, कार में भी की तोड़फोड़
X
जबलपुर के सांसद राकेश सिंह के भतीजे पर हमला करने के बाद सभी दर्जनभर अज्ञात हमलावर फरार हो गए। पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। पढ़िए पूरी खबर-

जबलपुर। जबलपुर सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क सिंह पर बीती रात लगभग दर्जनभर हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया है। हमलावरों ने तनिष्क के कार में तोड़फोड़ भी की है। घायल तनिष्क को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी हमलावर अज्ञात हैं और घटना के बाद से फरार हैं। यह घटना जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। देर रात हुई इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल है। बताया जा रहा है कि बीती रात सड़क पर उपद्रव कर रहे इन युवकों ने सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क सिंह पर उस वक्त हमला किया जब वह अपनी कार से गुजर रहे थे। बहरहाल, पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

Tags

Next Story