BIG NEWS : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता को तड़ीपार की तैयारी, सिंधिया के खिलाफ लगाई थी याचिका

ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्रस्टों के खिलाफ याचिका लगाने वाले ऋषभ भादौरिया को जिला बदर का नोटिस दे दिया गया है। ऋषभ भादौरिया को तड़ीपार करने की तैयारी की जा चुकी है। ग्वालियर कलेक्टर ने ऋषभ भादौरिया को कारण बताओ नोटिस दे दिया है। भदौरिया को हाल ही में कांग्रेस ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया है।
ऋषभ भदौरिया को 16 अपराधों का हवाला देते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है। भदौरिया पर हत्या, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी, मारपीट, बलवा, हरिजन अत्याचार, अवैध हथियार रखने सहित कई अपराधों का हवाला देते हुए कार्रवाई की गई है।
बता दें ऋषभ ने एक महीना पहले हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में ज्योतिरादित्य सिंधिया के 21 सर्वे के खिलाफ याचिका लगाई थी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मध्यप्रदेश में भी प्रतिभा चयन के माध्यम से प्रवक्ताओं का चयन किया गया, जिसमें ऋषभ भदौरिया को कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग में प्रदेश प्रवक्ता मनोनीति किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS