बड़ी खबर : पूर्व CM पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

बड़ी खबर : पूर्व CM पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग
X
महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की. किया आतंकवाद से तुलना, पढ़िए क्या है पूरा मामला...

मध्यप्रदेश. मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक जारी है. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी व शिवराज केबिनेट के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कमलनाथ की तुलना आतंकवादियों से करते हुए कहा कि कमलनाथ का बयान आतंकवाद के श्रेणी में आता है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कमलनाथ पर तंज कसा हो. इससे पहले भी कमलनाथ सरकार के संकट में आने वाले सिसोदिया के बयान ने सियासत में हलचल मचा दी थी.

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एएनआई से कहा था कि 'कमलनाथ सरकार को संकट तब होगा जब हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की उपेक्षा या अनादर सरकार करेगी. तब निश्चित तौर से सरकार पर जो काला बादल छाएगा वो क्या करके जाएगा मैं ये नहीं कह सकता.'

Tags

Next Story